Video: दिमाग के सामने ताकत हो गया फेल, हिरण ने चीते और लकड़बग्घे से ऐसे बचाई अपनी जान

Animals Fight Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण पर चीता और लकड़बग्घे ने हमला कर दिया है। दोनों उसे अपना शिकार बनाना चाहते हैं। सबसे पहले चीता ने हिरण पर हमला करके उसे जमीन पर लिटा दिया है। इसी बीच एक लकड़बग्घे की एंट्री होती है।

deer

हिरण का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो
  • दिमाग ने दी ताकत को मात
  • हिरण ने की गजब की एक्टिंग
Animals Fight Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के बहुत सारे वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो में दो जानवरों की लड़ाई रोंगटे खड़े कर देते हैं। वहीं कई वीडियो ऐसे देखने को मिलते हैं, जिसमें दिमाग के सामने ताकतवर जानवर भी मात खा जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक हिरण अपने दिमाग का इस्तेमाल करके खूंखार चीते और खतरनाक लकड़बग्घे से अपनी जान बचा लेता है। वीडियो देखकर लोगों ने हिरण की जमकर तारीफ की है।

देखें वीडियो में क्या हुआ
बता दें कि जंगल का अपना एक कानून है कि अगर किसी को जिंदा रहना है तो उसे या तो ताकतवर होना चाहिए या फिर उसे अपने दिमाग से लोगों को मात देना होगा। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ऐसा ही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण पर चीता और लकड़बग्घे ने हमला कर दिया है। दोनों उसे अपना शिकार बनाना चाहते हैं। सबसे पहले चीता ने हिरण पर हमला करके उसे जमीन पर लिटा दिया है। इसी बीच एक लकड़बग्घे की एंट्री होती है। देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि जैसे ही लकड़बग्घा वहां पर आता है, चीता हिरण से दूर चला जाता है। इसके बाद लकड़बग्घा हिरण को खाने की कोशिश करने लगता है। इसी बीच चीता फिर हिरण के नजदीक आना चाहता है। तभी लकड़बग्घा चीते को भगाने के लिए उसके नजदीक जाता है। इसी बीच कैमरे में अजीबोगरीब चीज देखने को मिलती है। आप देख सकते हैं कि जब चीता और लकड़बग्घा एक दूसरे को भगाने की कोशिश कर रहे होते हैं तभी हिरण वहां से उठकर भाग जाता है। इससे पहले हिरण पड़े-पड़े एक्टिंग कर रहा होता है। खूंखार चीते और लकडबग्घे से बचने के लिए हिरण जिस तरह की कमाल की एक्टिंग करता है। उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भौंचक्का रह गए हैं। वीडियो को Figen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited