Video: स्टंट दिखाने के चक्कर में करवा ली अपनी बेइज्जती, मुंह के बल तो गिरा ही.. पैंट भी उतर गई
Stunt Video: युवक स्टाइल मारने के चक्कर में ऐसा काम करता है कि उसकी बेइज्जती तो होती ही है। इसके साथ ही सिर के बल गिर जाता है। वीडियो शूट करने के चक्कर में लड़के की पैंट तक उतर जाती है। आप देख सकते हैं कि युवक की पैंट दीवार पर लगे सरिये में फंस जाती है। इससे वह सिर के बल गिरता है।
स्टंट वीडियो (इंस्टाग्राम)
- युवक की हो जाती हो घोर बेइज्जती
- स्टंट करने के चक्कर में गिरता है सिर के बल
- वायरल होने के चक्कर में हुआ ऐसा
Stunt Video: इंटरनेट पर स्टंट के हजारों वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कुछ वीडियो में स्टंटबाज जबरदस्त स्टंट करता नजर आता है तो किसी-किसी में स्टंटबाज का स्टंट फेल हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक स्टंट करता दिख रहा है। हालांकि उसका स्टंट फेल हो जाता है। इसके बाद युवक के साथ जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो में युवक की जमकर बेइज्जती होती है। युवक की पैंट भी खुल जाती है।
स्टंट के चक्कर में होती है बेइज्जती
वीडियो में देखा जाता है कि युवक यूनिक कंटेंट बनाने के चक्कर में एक दीवार के पास स्टंट करने पहुंचता है। हालांकि, वह खुद हंसी का पात्र बन जाता है। यह युवक स्टाइल मारने के चक्कर में ऐसा काम करता है कि उसकी बेइज्जती तो होती ही है। इसके साथ ही सिर के बल गिर जाता है। वीडियो शूट करने के चक्कर में लड़के की पैंट तक उतर जाती है। आप देख सकते हैं कि युवक की पैंट दीवार पर लगे सरिये में फंस जाती है। इससे वह सिर के बल गिरता है। देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि लड़का स्टाइल मारते हुए अपने दोनों हाथ दीवार पर रखता है। इसके बाद वह ऊपर की तरफ उछलता है और स्टाइल में दूसरी तरफ कूदने की कोशिश करता है। इसी चक्कर में सरिया में उसका पैंट फंस जाता है और वह सिर के बल जमीन में गिरता है। इससे उसकी पैंट भी उतर जाती है। यह सीन किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा। वीडियो को patiale_wale_chacha_ji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
IQ Test: तालाब में आराम से जूस पी रहे बगुले वाली दोनों तस्वीर में खोजने है तीन अंतर, खोज लिया तो कहलाएंगे एनिमल लवर
Desi Jugaad: मां ने बच्चे की हेयर कटिंग करने के लिए लगाया ऐसा दिमाग, महिला का जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग
Dance Video: अंकल-आंटी ने किया इतना शानदार डांस, एक-एक मूव्स पर दिल हार बैठेंगे
बाप रे! नेचुरली लिप प्लंपिंग के लिए महिला ने इस्तेमाल की हरी मिर्च, आगे का नजारा देख हर कोई चौंका
OMG: 75 हजार रुपये की शर्त जीतने के लिए 20 मिनट में गटक गया दो बोतल व्हिस्की, जीत के तुरंत बाद हुई इन्फ्लुएंसर की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited