Video: स्टंट दिखाने के चक्कर में करवा ली अपनी बेइज्जती, मुंह के बल तो गिरा ही.. पैंट भी उतर गई

Stunt Video: युवक स्टाइल मारने के चक्कर में ऐसा काम करता है कि उसकी बेइज्जती तो होती ही है। इसके साथ ही सिर के बल गिर जाता है। वीडियो शूट करने के चक्कर में लड़के की पैंट तक उतर जाती है। आप देख सकते हैं कि युवक की पैंट दीवार पर लगे सरिये में फंस जाती है। इससे वह सिर के बल गिरता है।

स्टंट वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • युवक की हो जाती हो घोर बेइज्जती
  • स्टंट करने के चक्कर में गिरता है सिर के बल
  • वायरल होने के चक्कर में हुआ ऐसा

Stunt Video: इंटरनेट पर स्टंट के हजारों वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कुछ वीडियो में स्टंटबाज जबरदस्त स्टंट करता नजर आता है तो किसी-किसी में स्टंटबाज का स्टंट फेल हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक स्टंट करता दिख रहा है। हालांकि उसका स्टंट फेल हो जाता है। इसके बाद युवक के साथ जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो में युवक की जमकर बेइज्जती होती है। युवक की पैंट भी खुल जाती है।

स्टंट के चक्कर में होती है बेइज्जती

वीडियो में देखा जाता है कि युवक यूनिक कंटेंट बनाने के चक्कर में एक दीवार के पास स्टंट करने पहुंचता है। हालांकि, वह खुद हंसी का पात्र बन जाता है। यह युवक स्टाइल मारने के चक्कर में ऐसा काम करता है कि उसकी बेइज्जती तो होती ही है। इसके साथ ही सिर के बल गिर जाता है। वीडियो शूट करने के चक्कर में लड़के की पैंट तक उतर जाती है। आप देख सकते हैं कि युवक की पैंट दीवार पर लगे सरिये में फंस जाती है। इससे वह सिर के बल गिरता है। देखें वीडियो-

End Of Feed