OMG: भाभी के साथ अवैध संबंध का शक होने पर युवक को देनी पड़ी अग्निपरीक्षा, दहकती आग में किया ऐसा

Agnipareeksha Video: शख्‍स पर आरोप था कि उसका अपनी भाभी से चक्कर चल रहा है। आरोप लगने के बाद पंचायत के साथ शख्स के भाई ने उसे अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा देने को कहा। इसमें शख्स को धधकते कोयले से गुजरना था और उसमें से एक लोहे की रॉड को निकालना था।

शख्स ने दी अग्निपरीक्षा (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
  • भाभी के साथ अवैध संबंध का था शक
  • युवक को देनी पड़ी अग्निपरीक्षा

Agnipareeksha Video: रावण की कैद में रहने के बाद माता सीता जब भगवान श्रीराम के साथ आयोध्या लौटी थीं। तब उनको अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा था। दरअसल, उनकी पवित्रता को लेकर समाज के एक वर्ग में संदेह जताया गया। जब भगवान राम को यह बात पता चली तो प्रजा की कल्याण के लिए उन्होंने सीता माता को अग्निपरीक्षा देने के लिए कहा था। इसके बाद सीता मां ने अग्निपरीक्षा दी थी। कुछ इसी तरह की एक अग्निपरीक्षा तेलंगाना के शख्स को देनी पड़ी है। इसका वीडियो देखकर आप कांप जाएंगे।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शख्स पर अपने भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा। इसके बाद शख्स को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। दरअसल, आरोप लगने के बाद पंचायत के साथ-साथ शख्स के भाई ने उसे अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा देने को कहा। इसके तहत शख्स को धधकते कोयले से गुजरना पड़ा और उसमें से एक लोहे की रॉड को निकालना था। तेलंगाना की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed