Video: जूता चुराई के दौरान ड्रामे कर रहा था दूल्हा, सालियों ने पटककर कर दिया ऐसा काम, लाइन पर आ गया बेचारा

Jija Sali Video: दूल्हा जूता देने में आनाकानी कर रहा था। इसके बाद ढेर सारी सालियों ने मिलकर दूल्हे को पकड़ लिया। फिर सालियों ने दूल्हे को जमीन पर पटककर जूते उतरवा लिए। वीडियो देखकर आपको भी मजा आ जाएगा।

जीजा साली वीडियो (इंस्टाग्राम)

Jija Sali Video: भारत में शादियों का सीजन आने वाला है। इससे पहले सोशल मीडिया पर शादियों के तरह-तरह के वीडियो सामने आने लगे हैं। ये वीडियो शादी के पिछले सीजनों के हैं। एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो नए-नवेले दूल्हे और सालियों से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में जूता चुराई रस्म के दौरान दूल्हा ज्यादा ही ड्रामा कर रहा था। इसके बाद सालियों ने जो किया उसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। मजेदार बात यह है कि इसके बाद दूल्हा भी सही हो गया।

संबंधित खबरें

सालियों ने दूल्हे के साथ कर दिया कांड

संबंधित खबरें

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा जूता देने में आनाकानी कर रहा था। इसके बाद ढेर सारी सालियों ने मिलकर दूल्हे को पकड़ लिया। फिर सालियों ने दूल्हे को जमीन पर पटककर जूते उतरवा लिए। आखिरकार दूल्हे को सालियों की बात माननी ही पड़ी और जूता देना पड़ गया। सिर्फ यही नहीं दूल्हे ने सालियों के साथ मिलकर जूता चुराई की रस्म भी पूरी की और बकायता सालियों को नेग के पैसे भी दिए। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed