Video: नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने तालाब में डुबो-डुबोकर की मरम्मत! देखकर लोगों को आया मजा

Husband Wife Funny Video: पति का नशा उतारने के लिए पत्नी उसे पानी में ले जाती है और डुबो-डुबोकर उसका नशा उतारती है। पत्नी अपने पति का सिर पकड़कर कई बार उसे तालाब में डुबोती है। वीडियो देखकर लोगों को मजा आ रहा है।

मुख्य बातें
  • नशेड़ी पति की पत्नी ने ऐसे की मरम्मत
  • पानी में डुबो-डुबोकर उतारा नशा
  • वीडियो देखकर लोगों को आया मजा

Husband Wife Funny Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अपने नशेड़ी पति से परेशान पत्नी कुछ ऐसा करती दिखाई दे रही है। जिसे देखकर यूजर्स को मजा आ गया है। दरअसल, पत्नी अपने पति का नशा उतारने के लिए यह सब कर रही है। वह अपने पति को पानी में ले जाकर डुबो-डुबोकर उसका नशा उतारती है। आप देख सकते हैं कि पत्नी अपने पति का सिर पकड़कर कई बार उसे तालाब में डुबोती है।

संबंधित खबरें

'नशा छुड़ाने का अचूक उपाय'

संबंधित खबरें

वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन से पता लग रहा है कि महिला नशा छुड़ाने के लिए अपने पति के साथ ऐसा कर रही है। कैप्शन में स्पेनिश भाषा में लिखा गया है, 'नशा छुड़ाने का अचूक उपाय।' आप देख सकते हैं कि पत्नी ने अपने हाथ में झाड़-फूंक करने के लिए कोई चीज ली हुई है। उसने अपने पति को तालाब में पानी में बिठाया हुआ है। आप देख सकते हैं कि पत्नी एक बार पति को डुबोती है। फिर उसे बाहर निकाल लेती है। फिर उसका थोड़ा झाड़-फूंक करती है और फिर उसको पानी में डुबो देती है। वह कई बार ऐसा करती है। वीडियो देखकर लोगों को मजा आ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed