VIDEO : इस देश में चाऊमीन-मोमोज की तरह खाए जाते हैं बिच्‍छू और कॉकरोच, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्‍यादा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बिच्‍छू और झींगा समेत कई जानवरों को बेचते दिख रही है। इतना ही नहीं उसके पास वैरायटी में तमाम तरह के कीड़े-मकोड़े मौजूद हैं।


कॉकरोच बिच्‍छू बेचती लड़की।

Viral Video : संस्कृति, खानपान और वेशभूषा के मामले में भारत जितना समृद्ध है शायद ही उतना कोई दूसरा देश हो। भारत के हर प्रदेश-हर शहर और हर मोहल्‍ले में खाने-पीने की अलग-अलग अलहदा चीजें आपको मिलती रहेंगी। आप चाहे गोलगप्‍पों के शौकीन हों, चाहे नूडल्‍स के, चाहे मोमोस के या फिर डोसा-इडली के..भारत के हर शहर में ऐसे खाने यानी स्‍ट्रीट फूड की भरमार होती है। लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पर ऐसा खाना मिलता है जिसे सुनकर शायद आपको उल्‍टी तक आ जाए। अगर दुनिया के सबसे खराब और ऊट-पटांग खाने की बात करें तो सबसे पहले आपके दिमाग में कौन सा नाम आता है ? शायद चीन...जो कि सही भी है। लेकिन इसके अलावा भी कई देश ऐसे हैं जहां का खाना इतनी वियर्ड होता है कि उसे सुनकर कोई भी मुंह बना ले।

स्‍ट्रीट फूड का वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्‍यादा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बिच्‍छू और झींगा समेत कई जानवरों को बेचते दिख रही है। इतना ही नहीं उसके पास वैरायटी में तमाम तरह के कीड़े-मकोड़े मौजूद हैं जिन्‍हें वो मजे से तेल में भूनकर और मसाला डालकर लोगों को सर्व कर रही है। जिस प्रकार भारत ठेले पर गोलगप्‍पे-चाट पापड़ी बेचने के लिए फेमस है वैसे ही कई शहरों में बिच्‍छु-केचुए बेचे जा रहे हैं।

End Of Feed