Video: कश्मीर किसका है? पाकिस्तानी शख्स का जवाब सुन हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, अपने देश की कर डाली बेइज्जती

Viral Video: वीडियो में पाकिस्तानी शख्स कश्मीर को लेकर ऐसी बातें कहता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। शख्स कहता है कि कश्मीर इंडिया वालों का ही है। पाकिस्तान में जो हालात हैं, यहां लोग भूख से मर रहे। ये लोग कश्मीर लेने कैसे जाएंगे।

पाकिस्तानी शख्स का वीडियो (इंस्टाग्राम)

Viral Video: कश्मीर को धरती का भी स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर की खूबसूरती पूरी दुनिया के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा जहां भारत के पास है तो वहीं पाकिस्तान के भी कुछ हिस्से में कब्जा किया हुआ है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके कहा जाता है। कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर आपने पाकिस्तान और हिंदुस्तान के लोगों की कई तरह की बातें सुनी होंगी।

वीडियो देखकर आपको आएगा मजा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पाकिस्तानी शख्स और पाकिस्तानी रिपोर्टर का है। वीडियो में पाकिस्तानी शख्स कश्मीर को लेकर ऐसी बातें कहता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। इस वीडियो को देखकर आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा। दरअसल, महिला रिपोर्टर जब पाकिस्तानी शख्स ने पूछती है, ‘कश्मीर किसका है’ तो इसके जवाब में वह शख्स कहता है कि 'कश्मीर कश्मीरियों का है' देखें वीडियो-

रिपोर्टर इसके बाद उससे कहती है कि पाकिस्तानी तो कहते हैं कि कश्मीर पाकिस्तान का है। इस पर शख्स कहता है कि पाकिस्तान का किधर से हो गया कश्मीर? वह शख्स कहता है कि कश्मीर भारत का है। उधर इंडिया की फौज है। इसके बाद रिपोर्टर कहती है कि कश्मीर दो हिस्सों में है। जिस पर शख्स जवाब देता है कि कश्मीर इंडिया वालों का ही है। पाकिस्तान में जो हालात हैं, यहां लोग भूख से मर रहे। ये लोग कश्मीर लेने कैसे जाएंगे। वीडियो को ankitaggarwal322 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। (नोट- टाइम्स नाउ नवभारत वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

End Of Feed