Video: कुकिंग करते समय भी चला रही थी मोबाइल, हुई छोटी सी गलती और खौलते तेल में चला गया फोन

Shocking Video: महिला किचन में कुकिंग कर रही होती है। इस दौरान उसे न जाने क्या सूझता है कि वह अपना फोन पॉकेट से बाहर निकाल लेती है। वही दाहिने हाथ से कुकिंग कर रही होती है। वहीं बाएं हाथ से फोन चलाने लगती है।

खौलते तेल में गिरा फोन (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • कुकिंग करते समय फोन चलाने लगी महिला
  • हुई छोटी सी गलती और फ्रायर में चला गया फोन
  • बाहर निकालते ही हो गई फोन की ऐसी-तैसी

Shocking Video: आज कल लोग मोबाइल फोन के इतने एडिक्टेड हो गए हैं कि कोई भी काम करते समय मोबाइल हाथ में ही लिए रहते हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों का मोबाइल पानी में चला जाता है। इसी क्रम में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। वीडियो एक महिला से जुड़ा है, जो कुकिंग करते समय भी एक हाथ से मोबाइल चला रही होती है। इसके बाद उसके साथ एक ऐसा हादसा होता है, जिससे महिला अपना माथा पकड़ लेती है।

हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला किचन में कुकिंग कर रही होती है। इस दौरान उसे न जाने क्या सूझता है कि वह अपना फोन पॉकेट से बाहर निकाल लेती है। वही दाहिने हाथ से कुकिंग कर रही होती है। वहीं बाएं हाथ से फोन चलाने लगती है। इस दौरान महिला से एक छोटी सी गलती हो जाती है। जैसे ही वह कुकिंग की तरफ अपना ध्यान ले जाती है, उसके हाथ से मोबाइल फिसल जाता है। इसके बाद मोबाइल सीधा वहां रखे फ्रायर (fryer) में चला जाता है। देखें वीडियो-

End Of Feed