Video: इतने कमाल तरीके से युवक ने बनाया ताजमहल का स्केच, देखकर शाहजहां भी हो जाते मंत्रमुग्ध!
Taj Mahal Sketch: मुगल सम्राट शाहजहां ने ताजमहल को अपनी बीवी मुमताज महल की याद में बनवाया था। एक युवक ने ताजमहल का ऐसा शानदार स्केच बनाया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। युवक ने ताजमहल के अंग्रेजी के अक्षरों यानि TAJMAHAL को सबसे पहले ब्लैक बोर्ड पर लिखा।
ताज महल स्केच (ट्विटर)
मुख्य बातें
- युवक ने बनाया ताजमहल का स्कैच
- युवक का टैलेंट देखकर हैरान हैं लोग
- देखते ही देखते बना दिया ताजमहल का स्केच
Taj Mahal Sketch: ताजमहल की भव्यता देखकर पूरी दुनिया हैरान रह जाती है। 'प्यार का प्रतीक' कहे जाने वाले ताजमहल को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं और ताज की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध रह जाते हैं। ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में शुमार किया गया है। मुगल सम्राट शाहजहां ने इसे अपनी बीवी मुमताज महल की याद में बनवाया था। दुनियाभर में ताजमहल के स्टैच्यू, पोस्टर, कलाकृति मिलते हैं। इसी क्रम में एक युवक ने ताजमहल का ऐसा शानदार स्केच बनाया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं।संबंधित खबरें
युवक का टैलेंट देखकर हैरान हुए लोगसंबंधित खबरें
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि युवक ने बड़े ही कमाल तरीके से ताजमहल का स्केच बनाया। इसे देखकर आप भी युवक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, युवक ने ताजमहल के अंग्रेजी के अक्षरों यानि TAJMAHAL को सबसे पहले ब्लैक बोर्ड पर लिखा। इसके बाद उन्हीं अक्षरों के माध्यम से इसका भव्य इमारत का स्केच बना डाला। युवक के इस कमाल को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो-संबंधित खबरें
वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक ब्लैक बोर्ड के पास खड़ा होता है। उसके हाथ में चॉक है। इसी चॉक से वह सबसे पहले ताजमहल की स्पेलिंग लिखता है। इसके बाद उन्हीं स्पेलिंग से वह ताजमहल का स्कैच बनाता चला जाता है। वह देखते ही देखते ताजमहल की भव्यता को ब्लैक बोर्ड पर उतार देता है। वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को हमने @TheReal_Jassi नाम के ट्विटर अकाउंट से लिया। जिसे शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'ताजमहल बनाने की अद्भुत कला।' वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या टैलेंट है।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited