Viral Bill: 50 पैसे में समोसा.. 14 रुपये किलो गुलाब जामुन, जानिए साल 1980 में क्या था खाने-पीने के सामान का रेट

Viral Bill: साल 1980 का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह बिल देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। साल 1980 में मिठाइयों के दाम इतने कम थे, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

वायरल बिल (फेसबुक)

मुख्य बातें
  • साल 1980 का बिल हुआ वायरल
  • पंजाब की दुकान का बिल आया सामने
  • 14 रुपये किलो मिलता था गुलाब जामुन

Viral Bill: दादी-नानी जब पुराने जमाने की बातें बताती हैं तो काफी आश्चर्य होता है। पुराने जमाने में चीजें काफी सस्ती मिलती थीं। तब महंगाई का कोई नामोनिशान नहीं था। आज जब हम चीजों के पुराने जमाने के दाम सुनते हैं तो हमें यकीन नहीं होता कि सबकुछ इतना सस्ता मिलता था। आज अगर एक रसगुल्ला खरीदने जाएं तो 20 रुपये से नीचे का नहीं मिलता है, लेकिन पुराने जमाने में इतने में ही एक किलो रसगुल्ला मिल जाता है। आज 10 रुपये से नीचे का समोसा नहीं मिलता, लेकिन पुराने जमाने में 10 रुपये में 20-25 समोसे मिल जाते थे।

संबंधित खबरें

मात्र 50 पैसे में मिलता था समोसा

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर साल 1980 का एक बिल वायरल हो रहा है। यह बिल ऐसा है, जिसे देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। इस बिल को देखने के बाद लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि पुराने जमाने में चीजें इतनी सस्ती मिलती थीं। साल 1980 के समय की मिठाइयों का एक बिल सामने आया है। आप इसमें मिठाइयों का दाम देखेंगे तो आपके मुंह में पानी आ जाएगा। एक यूजर ने इस बिल को फेसबुक पर शेयर किया है। इसके बाद यह बिल सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed