Viral Check: क्या बिल गेट्स प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आए थे? जानिए वायरल वीडियो का सच

Viral Check: वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है और कई सोशल मीडिया मंंचों से डिलीट भी कर दिया गया है। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि, इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति संस्थापक ने काशी या प्रयागराज का दौरा किया था।

बिल गेट्स। (आसमानी शर्ट में)

Viral Check: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है। इस मेले के अंतर्गत करोड़ों श्रद्धालु संगम स्थल पर आए और गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई। विश्‍व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में देश और विदेश की सैकड़ों नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली हैं। मगर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बिल गेट्स को भी संगम घाट के पास देखे जाने का दावा किया जा रहा है। वैसे तो टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता है मगर हम आपको इस वायरल चेक में सही जवाब बता देंगे।

गौरतलब है कि, वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है और कई सोशल मीडिया मंंचों से डिलीट भी कर दिया गया है। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि, इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के अरबपति संस्थापक ने काशी या प्रयागराज का दौरा किया था। इसके बजाय, सभी सबूत इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति गेट्स से काफ़ी मिलता-जुलता है। वह वीडियो जिसमें बिल गेट्स को महाकुंभ में दिखाया गया है, उसे सैकड़ों लोगों द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया है।

जब हमने वीडियो का वायरल चेक किया तो पता चला कि, वीडियो महाकुंभ शुरू होने से पहले दिसंबर से ही ऑनलाइन वायरल हो रहा है। चूंकि, बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर इस बात के कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वे भारत में हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि बिल गेट्स अपनी विदेश यात्राओं को पब्लिक डोमेन पर शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। जब गेट्स पिछले साल भारत आए थे, तो उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी गई थी। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि महाकुंभ में विदेश से खास मेहमान नहीं आए हैं। एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्‍स महाकुंभ में पहुंची हैं और अपने आध्‍यात्मिक गुरु कैलाशानंद गिरी महाराज से बीज मंत्र और दीक्षा ले रही हैं।

End Of Feed