बिल गेट्स से मुलाकात के बाद 'डॉली भैया' के बढ़े भाव, काम-धंधा छोड़ इस लड़की से मिलने पहुंचे दिल्‍ली

Dolly Chai Wala and Vadapav Girl: सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाले की कुछ तस्‍वीरें काफी वायरल हो रही हैं। जिनमें से एक बिल गेट्स के साथ हैं, दूसरी उसकी मालदीव यात्रा की हैं और तीसरी दिल्‍ली की फेमस वड़ापाव गर्ल के साथ की हैं।

​Dolly Chai Wala Nagpur, Dolly Chai Wala, Delhi Vadapav Girl, Famous Vadapav Girl, Delhi News, Dolly Ki Tapari, Viral News in Hindi, Hindi News, News in Hindi

दिल्‍ली की वड़ापाव के साथ डॉली चाय वाला।

Dolly Chai Wala and Vadapav Girl: नागपुर के फेमस डॉली चाय वाले को तो आप सब जानते ही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स के वीडियो में नजर आने के बाद डॉली चाय वाले के तेवर सेलिब्रिटी वाले हो चुके हैं। बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली चाय वाला और भी मालामाल हो गया और हाल ही में उसने मालदीव ट्रिप की कुछ फोटोज भी शेयर कीं। इन दिनों डॉली चाय वाला दिल्ली में है। यहां पर उसने दिल्‍ली के फेमस वड़ापाव गर्ल से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। ये मुलाकात यूजर्स के लिए अकल्‍पनीय थी, जिसे वे कमेंट बॉक्‍स में बता रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर आया वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर dolly_ki_tapri_nagpur नामक हैंडल से वीडियो शेयर किया गया। इसमें डॉली चाय वाले की ओर लिखा गया कि, 'आखिरकार वायरल वड़ा पाव दीदी से मुलाकात हुई। वह बहुत मेहनती इंसान हैं. कृपया नफरत न करें और ट्रोलिंग न करें। भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीदी।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, डॉली कह रहे हैं कि 'वह सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित से मिलकर खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करने पर गर्व है।' चंद्रिका दीक्षित के लिए डॉली के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हैं और बताते हैं कि, कैसे वे उनको प्रेरित करती हैं। वहीं, चंद्रिका गेरा दीक्षित ने वीडियो पर रिएक्‍ट करते हुए लिखा कि, 'डॉली भाई, आपके समय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस मुलाकात के लिए बहुत आभारी हूं।' बता दें कि, इस वीडियो को अब तक 15 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited