Viral: पुराने सिक्के शेयर कर IAS अधिकारी ने पूछ लिया ये सवाल, अधिकतर लोगों के पास नहीं था जवाब

Viral News: IAS अधिकारी अवनीश शरण ने कुछ पुराने सिक्के शेयर कर लोगों से एक सवाल पूछा है। यह सवाल ऐसा है, जिसका जवाब आज की पीढ़ी के अधिकतर लोगों के पास नहीं है। अवनीश शरण ने साल 1968 के बाद चलने वाले छह अलग-अलग सिक्कों की तस्वीर शेयर की है।

पुराने सिक्के (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • IAS अवनीश शरण ने शेयर की तस्वीर
  • तस्वीर में दिख रहे हैं 6 पुराने सिक्के
  • तस्वीर शेयर कर IAS ने पूछा सवाल
Viral News: भारत में आज सबसे छोटी करेंसी 'एक रुपया' है। एक जमाना था जब 1 पैसे, दो पैसे भी चलते थे। यहां तक कि पैसे से भी छोटी करेंसी चलती थी। हालांकि, अब यह बीते जमाने की बात हो गई है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पुराने सिक्कों को देखा भी नहींं होगा। वहीं कभी-कभार यह सिक्के दिखाई दे जाते हैं तो लोग हैरान हो जाते हैं। दादी-नानी अब जब कहानियां सुनाती हैं तो बताती हैं कि उनके जमाने में एक पैसे में कितना कुछ आ जाता था। वहीं अब हालत यह हो चुकी है कि 100 रुपये में भी बहुत कम चीज मिलती है।
IAS अधिकारी ने शेयर की सिक्कों की तस्वीर
इसी क्रम में IAS अधिकारी अवनीश शरण ने कुछ पुराने सिक्के शेयर कर लोगों से एक सवाल पूछा है। यह सवाल ऐसा है, जिसका जवाब आज की पीढ़ी के अधिकतर लोगों के पास नहीं है। हालांकि, पुराने जमाने के लोगों के पास इस सवाल का जवाब जरूर होगा। IAS अधिकारी ने पुराने सिक्कों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही लोगों से पूछा कि आप में से कितने लोगों ने इन पुराने सिक्कों को देखा है? उन्होंने पूछा कि 'इनमें से किस सिक्के ने आपने कुछ खरीदा है?' देखें तस्वीर-
End Of Feed
अगली खबर