गजब! प्यार से मांगा तो आधे से कम दाम पर मिलेगी चाय, जानिए कहां है देसी चाय का यह स्टॉल
Desi Tea Stall: प्यार से इंसान की जान भी मांगी जा सकती है। वहीं अकड़ में आने पर सामने वाला आपको फ्री का पानी तक नहीं देगा। आपने यह कहावत तो खूब सुनी होगी कि 'प्यार से मांगिए जनाब.. जान भी हाजिर है। ब्रिटेन में चाय का एक कैफे खोला गया है। वहां प्यार और सम्मान से चाय नहीं मांगने पर कस्टमर को दोगुना से ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है।
देसी चाय (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
मुख्य बातें
- प्यार से मांगने पर आधी से कम कीमत पर मिलती है चाय
- अकड़ दिखाने पर कस्टमर से वसूले जाते हैं दोगुनी कीमत
- ब्रिटेन के प्रेस्टन में खुली है देसी चाय की एक दुकान
Desi Tea Stall: कहते हैं कि प्यार से इंसान की जान भी मांगी जा सकती है। वहीं अकड़ में आने पर सामने वाला आपको फ्री का पानी तक नहीं देगा। आपने यह कहावत तो खूब सुनी होगी कि 'प्यार से मांगिए जनाब.. जान भी हाजिर है।' हालांकि, यहां जान नहीं प्यार से मांगने पर चाय हाजिर है। वह भी आधे से भी कम कीमत पर। दरअसल, ब्रिटेन में एक देसी चाय का नया स्टॉल खुला है। इस स्टॉल के मालिक लोगों को प्यार से मांगने पर आधी से कम कीमत पर चाय दे रहे हैं। वहींं अकड़ वालों के लिए ढाई गुना ज्यादा कीमत पर चाय मिल रही है।
ब्रिटेन में चाय का एक कैफे खोला गया है। वहां प्यार और सम्मान से चाय नहीं मांगने पर कस्टमर को दोगुना से ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है। यह चाय की कैफे प्रेस्टन में खुली है। इसमें आने वाले कस्टमर के लिए दुकानदार ने एक नियम पेश किया है। यह चायवाला उन ग्राहकों से चाय की दोगुनी से ज्यादा रकम वसूलता है, जब कस्टमर विनम्र व्यवहार नहीं करते। इस चाय की दुकान के दुकानदार का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि कस्टमर सम्मान और प्यार का भाव प्रदर्शित करें। इससे कैफे में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता है। देखें तस्वीर-
फेसबुक पेज पर शेयर किया नोटिस
29 साल के उस्मान हुसैन ने मार्च में प्रेस्टन में चाय, डोनट, स्ट्रीट फूड और डेजर्ट रेस्टोरेंट शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने कस्टमर के लिए एक नोटिस भी चस्पा किया है। इसमें लिखा गया है कि ग्राहकों से देसी चाय के लिए अलग-अलग पैसा लिया जाएगा। यह पैसा इससे तय होगा कि कस्टमर का व्यवहार कैसा है। चाय स्टॉप के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, 'देसी चाय' की कीमत £5 (करीब पांच सौ रुपये) होगी। वहीं 'देसी चाय प्लीज' की कीमत £3 (करीब तीन सौ रुपये) और 'हैलो, देसी चाय प्लीज' आपको सिर्फ £1.90 (करीब 190 रुपये) में मिल जाएगी।
कैफे के मालिक हुसैन का कहना है कि रेस्टोरेंट में कभी भी बुरे व्यवहार वाले ग्राहक नहीं आने चाहिए। इसके लिए ही उन्होंने एक नियम बनाया है। यह लोगों को अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित करेगा। बता दें कि हुसैन ने यह आइडिया एक अमरीकी कैफे से चुराया है। अमेरिका के एक कैफे ने कुछ साल पहले ऐसा ही नियम बनाया था। तब उन्होंने उसकी फोटो रख ली थी। अब जब उन्होंने अपनी चाय की दुकान खोली है तो इसे लागू किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited