गजब! प्यार से मांगा तो आधे से कम दाम पर मिलेगी चाय, जानिए कहां है देसी चाय का यह स्टॉल

Desi Tea Stall: प्यार से इंसान की जान भी मांगी जा सकती है। वहीं अकड़ में आने पर सामने वाला आपको फ्री का पानी तक नहीं देगा। आपने यह कहावत तो खूब सुनी होगी कि 'प्यार से मांगिए जनाब.. जान भी हाजिर है। ब्रिटेन में चाय का एक कैफे खोला गया है। वहां प्यार और सम्मान से चाय नहीं मांगने पर कस्टमर को दोगुना से ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है।

देसी चाय (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • प्यार से मांगने पर आधी से कम कीमत पर मिलती है चाय
  • अकड़ दिखाने पर कस्टमर से वसूले जाते हैं दोगुनी कीमत
  • ब्रिटेन के प्रेस्टन में खुली है देसी चाय की एक दुकान

Desi Tea Stall: कहते हैं कि प्यार से इंसान की जान भी मांगी जा सकती है। वहीं अकड़ में आने पर सामने वाला आपको फ्री का पानी तक नहीं देगा। आपने यह कहावत तो खूब सुनी होगी कि 'प्यार से मांगिए जनाब.. जान भी हाजिर है।' हालांकि, यहां जान नहीं प्यार से मांगने पर चाय हाजिर है। वह भी आधे से भी कम कीमत पर। दरअसल, ब्रिटेन में एक देसी चाय का नया स्टॉल खुला है। इस स्टॉल के मालिक लोगों को प्यार से मांगने पर आधी से कम कीमत पर चाय दे रहे हैं। वहींं अकड़ वालों के लिए ढाई गुना ज्यादा कीमत पर चाय मिल रही है।

संबंधित खबरें

ब्रिटेन में चाय का एक कैफे खोला गया है। वहां प्यार और सम्मान से चाय नहीं मांगने पर कस्टमर को दोगुना से ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहा है। यह चाय की कैफे प्रेस्टन में खुली है। इसमें आने वाले कस्टमर के लिए दुकानदार ने एक नियम पेश किया है। यह चायवाला उन ग्राहकों से चाय की दोगुनी से ज्यादा रकम वसूलता है, जब कस्टमर विनम्र व्यवहार नहीं करते। इस चाय की दुकान के दुकानदार का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि कस्टमर सम्मान और प्यार का भाव प्रदर्शित करें। इससे कैफे में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता है। देखें तस्वीर-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed