Viral Memes 2024: बॉलीवुड के वो वायरल मीम्स जिन्होंने 2024 में खूब हंसाया, देखकर यादें ताजा हो जाएंगी

Viral Memes 2024: इस साल 2024 में इंटरनेट की दुनिया में कई मीम्‍स बने और वायरल हुए। बॉलीवुड पर आधारित ये मीम्‍स देखकर आप अपनी मजेदार यादों को ताजा कर सकते हैं।

2024 में वायरल हुए मीम्‍स।

Viral Memes 2024: फिल्म प्रेमियों और मीमर्स के लिए बॉलीवुड हमेशा से ही मनोरंजन का बेहतरीन ऑप्‍शन रहा है। 2024 में इसकी झलक देखने को मिली। इस साल भी बॉलीवुड पर आधारित कई ऐसे मीम्स सामने आए जिन्‍होंने लोगों के मनोरंजन को दोगुना कर दिया। लापता लेडीज से लेकर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर तक, बॉलीवुड ने हमारा खूब मनोरंजन किया। आइए एक नजर डालते हैं उन सबसे मजेदार मीम्स पर जिन्होंने हमें पूरे साल हंसाया।

लापाता लेडीज़

इस फिल्‍म पर बने मीम को चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूज़ किया। मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस मीम का इस्तेमाल किया।

भूल भुलैया 3

जब भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आया, तो इंटरनेट पर धमाका हो गया। कार्तिक आर्यन के रूह बाबा के रूप में वापस आने के बाद, प्रशंसकों ने बिना समय गंवाए सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी। देखें इनसे जुड़े मीम:

End Of Feed