Desi Jugaad: मोजा न मिलने पर मां ने अपनाया ऐसा जुगाड़, अनोखा तरीका देख सभी यूजर्स का दिमाग का घूमा

सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिमाग चकरा जाएगा। लोगों का कहना है कि हमारी भारतीय मांओं के जुगाड़ के आगे दुनिया का हर जुगाड़ फेल है।

भारतीय मम्मी का गजब का जुगाड़ (X)

मुख्य बातें
  • मां ने लगाया खतरनाक जुगाड़
  • जुगाड़ देख चकरा जाएगा दिमाग
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Jugaad Viral Video: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हर रोज रील्स देखा जाता है। आज के समय अपने खाली समय में अधिकतर भारतीय लोग रील्स देखना पसंद कर रहे हैं और कहीं न कहीं आप भी देखते ही होंगे। इस दौरान कई बार कुछ ऐसे रील्स सामने आ जाते हैं, जो दिमाग के धागे खोल देते हैं। ऐसे वीडियोज को देखते ही सिर चकरा जाता है और फिर खूब हंसी आती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे का मोजा खो जाता है। ऐसे में उसकी मां स्कूल भेजते समय उसके पैरों पर कालिख पोतती है ताकि ये लगे कि बच्चा मोजा पहना हुआ है। ऐसे में इस भारतीय मां के जुगाड़ को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी और हंस-हंसकर पेट में दर्द होने लगेगा। लोगों का कहना है कि हमारी भारतीय मांओं के आगे किसी का जुगाड़ नहीं टिक पाएगा।

भारतीय मम्मी का गजब का जुगाड़

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इस मां को सलाम। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इनको तो ऑस्कर मिलना चाहिए। बता दें, इस वीडियो को @_salony05 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 2 लाख 44 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

End Of Feed