वाह री किस्मत! बिल्डिंग खरीदकर करा रहा था रिनोवेशन, घर की दीवार में मिले 46 लाख रुपये, लेकिन...

Spanish Man finds 46 lakhs:किसी शख्स को बैठे बिठाए भारी पैसा मिल जाए लेकिन फिर भी वो उसके किसी काम का ना रहे तो क्या कहिएगा, ऐसा ही हुआ है स्पेन में

प्रतीकात्मक फोटो

स्पेन में एक बिल्डर ने अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी बिताने के लिए एक घर खरीदा और उसको तोड़कर नई बिल्डिंग बना रहा था, उसी दौरान उसे 47 हजार यूरो की रकम दीवार में चुनी हुई मिली, ये देखकर उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा, लेकिन उसकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। स्पेन के बिल्डर जिसका नाम टोनो पिनेईरो है उसकी कहानी खासी सुर्खियां बटोर रही है दरअसल, उन्होंने जो घर अपने रहने के लिए खरीदा।

संबंधित खबरें

उसकी दीवारों में नोट मिले वो भी करीब 47 हजार यूरो रकम यानी उनके हाथ लगे 6 कंटेनर और उसमें भरे थे यूरो और भारतीय रुपये में इसकी कीमत 46 लाख 70 हजार से अधिक होती है उनके मन में तुरंत विचार आया कि वो अब इन पैसों से बिल्डिंग की नई छत बनवा लेंगे लेकिन ये सारे विचार धरे के धरे रह गए।

संबंधित खबरें

उसने तमाम प्लानिंग कर डालीं

संबंधित खबरें
End Of Feed