Viral News: 'देख रहा है बिनोद...! कैसे मीटिंग करते-करते शॉपिंग की जाती है,' वायरल फोटो देख यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

Viral News: एक्‍स पर कार्तिक भास्कर नामक यूजर ने लिखा कि, 'आज पीक बेंगलुरु में मैंने एक महिला को लैपटॉप पर टीम मीटिंग में भाग लेते हुए जूते की खरीदारी करते देखा।' वायरल तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई।

मीटिंग के वक्‍त शॉपिंग करती महिला।

Viral News: बेंगलुरु से कई बार अनोखे किस्‍सों को दर्शाती फोटो सामने आती रहती हैं। इस बार भी ऐसी एक फोटो सामने आई है जो कि, काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। दरअसल, एक्‍स पर 'पीक बेंगलुरु मोमेंट'नाम का एक ट्रेंड है, जहां यूजर्स शहर में दिन भर में होने वाली ऐसी अनोखी घटनाओं को शेयर करते हैं। ये शहर अपनी अलग संस्कृति के लिए जाना जाता है जहां से कई फोटो और वीडियो सामने आते हैं। हाल ही में एक एक्स यूजर ने लैपटॉप पर टीम मीटिंग अटेंड करते हुए जूते खरीदती महिला की फोटो शेयर की है। फोटो में महिला लैपटॉप पकड़े हुए जूते की दुकान पर रखी चप्पलों और सैंडल को देखती हुई दिखाई दे रही है।

एक्‍स पर सामने आई फोटो

एक्‍स पर कार्तिक भास्कर नामक यूजर ने लिखा कि, 'आज पीक बेंगलुरु में मैंने एक महिला को लैपटॉप पर टीम मीटिंग में भाग लेते हुए जूते की खरीदारी करते देखा।' वायरल तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। कुछ लोग इसे देखकर खुश हुए और कुछ लोग लोगों ने इसका मजाक उड़ाया। वहीं अन्य लोगों ने इस तरह के ऑफिस कल्‍चर पर प्रकाश डाला और इसे 'दुखद स्थिति' कहा।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

एक यूजर ने कहा कि, 'यह सब फोन पर भी किया जा सकता था - मीटिंग और जूते की खरीदारी दोनों।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह महिला ही वह कारण है जिसके कारण कंपनियां कर्मचारियों से कार्यालय वापस आने और WFH नीतियों को समाप्त करने के लिए कह रही हैं। समस्या यह है कि 100% उपस्थित हुए बिना किसी मीटिंग में भाग लेना, उसमें बिल्कुल भी भाग न लेने के बराबर है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को रद्द करने पर मजबूर किया। यह बहुत दुखद स्थिति है। इससे यह धारणा बनती है कि भारत में लोगों में काम करने की कोई नैतिकता नहीं है।' एक अन्‍य ने लिखा कि, 'मेरा एकमात्र विचार यह है कि किसी को उन्हें ब्लूटूथ हेडफ़ोन नामक इस अनोखे आविष्कार से परिचित कराना चाहिए।'

End Of Feed