चीन में शख्स ने अलग हुई पत्नी से मिलने के लिए 100 दिनों में चलाई 4,400 KM साइकिल, पूरा किस्सा चौंका देगा
Viral News: झोउ की मुलाकात अपनी पत्नी ली से शंघाई में हुई थी जिसके बाद 2007 में शादी रचा ली। दोनों के रिश्ते में खटास पैदा होने के बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में सुधार हुआ और दोनों ने फिर से शादी कर ली।

साइकिल चलाकर पत्नी से मिलने पहुंचा शख्स।
Viral News: चीन में एक व्यक्ति पत्नी से अलग होने के बाद फिर से मिलने की चाह में उसके पास पहुंचा। इस दौरान उसने केवल साइकिल चलाकर 100 दिनों में लगभग 4,400 किलोमीटर की यात्रा की। जियांग्सू प्रांत के लियानयुंगंग के 40 वर्षीय व्यक्ति झोउ ने अपनी पत्नी ली के साथ सुलह करने की इच्छा से प्रेरित होकर 28 जुलाई को नानजिंग छोड़ दिया था। उनकी पहली शादी के बाद से ही ब्रेकअप और सुलह से चिह्नित उनका अशांत रिश्ता टूटने की कगार पर लग रहा था।
गौरतलब है कि, झोउ की मुलाकात अपनी पत्नी ली से शंघाई में हुई थी जिसके बाद 2007 में शादी रचा ली। दोनों के रिश्ते में खटास पैदा होने के बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में सुधार हुआ और दोनों ने फिर से शादी कर ली। अब दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। शख्स ने यांग्त्से इवनिंग पोस्ट को बताया, 'हमारे बीच कोई गंभीर समस्या नहीं थी हम दोनों ही बहुत जिद्दी हैं और आवेगपूर्ण तरीके से काम करते हैं, जिसके कारण कई बार ब्रेकअप और सुलह हुई। हम दोनों संपर्क में रहे और फिर से एक होने की उम्मीद है।' दूसरी ओर, उनकी पत्नी ली ने बताया 'उसने फिर से साथ रहने की इच्छा से मुझसे संपर्क किया, और मैंने मज़ाक में कहा कि मैं ल्हासा जा रही हूं। अगर वह वहां बाइक चलाकर आ सको, तो मैं सुलह करने पर विचार कर सकती हूं।' महिला ने कहा कि, 'मैंने ये बात इतनी सहजता से कही कि, झोउ ने इसे गंभीरता से लिया और ऐसा किया।'
झोउ की इस शानदार यात्रा में कई चुनौतियों सामने आईं। जिसका उसने सामना किया। 4,400 किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें दो बड़ी घटनाओं का सामना करना पड़ा, जिसने उनके दृढ़ संकल्प की परीक्षा ली। पहली घटना उसी जगह हुई जहां उन्हें हीटस्ट्रोक हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दूसरी घटना हुबेई प्रांत के यिचांग में हुई, जहां हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण वे सड़क पर बेहोश हो गए। इस हालत ने उनकी पत्नी ली को उनकी देखभाल के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने के लिए प्रेरित किया। उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर ली ने उनके साथ जाने का फैसला किया और साथ में वे अपने गंतव्य, ल्हासा की ओर चल पड़े। वापस लौटते समय ल्हासा से 400 किलोमीटर दूर न्यिंगची में ली को ऊंचाई की बीमारी का सामना करना पड़ा, लेकिन दंपति ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार 28 अक्टूबर को अपने गंतव्य पर पहुंच गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

निहत्थे लड़के से थर-थर कांपने लगा शेरों का पूरा झुंड, वायरल हुआ होश उड़ाने वाला वीडियो

गणित के 60 की भीड़ में छिपे हैं 90 और 69 नंबर, दम है तो आज खोज लें

कार लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गईं दीदी, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

VIDEO: शिकारी मगरमच्छ को ही खा गई खतरनाक शार्क, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा

Shocking Video: फैंसी कमल के फूल के अंदर जयमाला डाल रहे थे दूल्हा-दुल्हन तभी लग गई आग, जलते-जलते बचे!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited