'अगर...तो मुझसे संपर्क करें..' चोर ने घड़ी और लैपटॉप चुराने के बाद छोड़ा नोट, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Viral News: वायरल दावे के मुताबिक, नोट में लिखा था 'प्रिय बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप लिया है। आपको अपने एंट-थेफ्ट सिस्‍टम में सुधार करना चाहिए। मैंने सभी फोन और लैपटॉप नहीं लिए, क्योंकि मुझे डर था कि इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है।

चोर ने छोड़ा नोट। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

चोर ने छोड़ा नोट। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Viral News: चीन में चोरी में इन दिनों एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने शंघाई में एक ऑफिस में लूटपाट की और फिर उसके बाद एक नोट छोड़ दिया। जिसमें मालिक से उनके एंटी थेफ्ट सिस्‍टम को और बेहतर बनाने की नसीहत दी गई थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, यह घटना 17 मई को हुई थी। शंघाई पुलिस ने बताया कि चोर एक कंपनी परिसर में घुसने के बाद एक घड़ी और लैपटॉप चुरा कर ले गया। हालांकि घटनास्‍थल पर उसने एक नोट छोड़ा था। इसमें सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने का सुझाव दिया गया था।
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि, अपने उपनाम सांग से पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने प्रवेश करने से पहले इमारत की बाहरी दीवार फांदी। उसके बाद वह कार्यालय से एक घड़ी और एक एप्पल मैकबुक चुराने में कामयाब रहा। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि घर के अंदर घुसने पर चोर ने मोबाइल फोन और लैपटॉप इकट्ठा किए, उन्हें एक डेस्क पर ढेर कर दिया, एक नोटबुक के अंदर लिखा, उसे खुला छोड़ दिया और डिजिटल उपकरणों के ढेर के नीचे रख दिया।
आउटलेट के अनुसार, उस व्यक्ति ने नोट में लिखा था 'प्रिय बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप लिया है। आपको अपने एंट-थेफ्ट सिस्‍टम में सुधार करना चाहिए। मैंने सभी फोन और लैपटॉप नहीं लिए, क्योंकि मुझे डर था कि इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है। यदि आपको अपना लैपटॉप और फोन वापस चाहिए तो मुझसे संपर्क करें।' इतना कुछ लिखने के साथ अंत में चोर ने अपना नंबर लिख दिया।
पुलिस ने सार्वजनिक निगरानी कैमरों और उसके द्वारा छोड़े गए फ़ोन नंबर का उपयोग करके चोर का पता लगाया। आउटलेट ने बताया कि अपराध के कुछ घंटों बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। सांग को शंघाई से रवाना होने वाली ट्रेन में पकड़ा गया था, और उसके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ है फिलहाल वह हिरासत में है। इस घटना ने मुख्य भूमि के सोशल मीडिया यूजर्स का भी ध्यान खींचा है। एक यूजर ने लिखा, 'दयालु चोर।' दूसरे ने कहा, 'उसने बहुत अहंकारी होने का अपराध किया है।'
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहने पिछले साल सितंबर में भारत में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी। भारत के तेलंगाना में एक चोर ने चोरी की नाकाम कोशिश के बाद एक नोट छोड़ दिया था। नकाबपोश चोर नेनेल मंडल मुख्यालय में एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया जिसके बाद उसने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली, लेकिन कोई भी मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला। वह लॉकर खोलने में असफल रहा। फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, 'मुझे एक भी रुपया नहीं मिला... इसलिए मुझे मत पकड़ो। मेरे फिंगरप्रिंट वहां नहीं होंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited