'अगर...तो मुझसे संपर्क करें..' चोर ने घड़ी और लैपटॉप चुराने के बाद छोड़ा नोट, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Viral News: वायरल दावे के मुताबिक, नोट में लिखा था 'प्रिय बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप लिया है। आपको अपने एंट-थेफ्ट सिस्‍टम में सुधार करना चाहिए। मैंने सभी फोन और लैपटॉप नहीं लिए, क्योंकि मुझे डर था कि इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है।

चोर ने छोड़ा नोट। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Viral News: चीन में चोरी में इन दिनों एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने शंघाई में एक ऑफिस में लूटपाट की और फिर उसके बाद एक नोट छोड़ दिया। जिसमें मालिक से उनके एंटी थेफ्ट सिस्‍टम को और बेहतर बनाने की नसीहत दी गई थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, यह घटना 17 मई को हुई थी। शंघाई पुलिस ने बताया कि चोर एक कंपनी परिसर में घुसने के बाद एक घड़ी और लैपटॉप चुरा कर ले गया। हालांकि घटनास्‍थल पर उसने एक नोट छोड़ा था। इसमें सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने का सुझाव दिया गया था।

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि, अपने उपनाम सांग से पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने प्रवेश करने से पहले इमारत की बाहरी दीवार फांदी। उसके बाद वह कार्यालय से एक घड़ी और एक एप्पल मैकबुक चुराने में कामयाब रहा। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि घर के अंदर घुसने पर चोर ने मोबाइल फोन और लैपटॉप इकट्ठा किए, उन्हें एक डेस्क पर ढेर कर दिया, एक नोटबुक के अंदर लिखा, उसे खुला छोड़ दिया और डिजिटल उपकरणों के ढेर के नीचे रख दिया।

आउटलेट के अनुसार, उस व्यक्ति ने नोट में लिखा था 'प्रिय बॉस, मैंने एक घड़ी और एक लैपटॉप लिया है। आपको अपने एंट-थेफ्ट सिस्‍टम में सुधार करना चाहिए। मैंने सभी फोन और लैपटॉप नहीं लिए, क्योंकि मुझे डर था कि इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है। यदि आपको अपना लैपटॉप और फोन वापस चाहिए तो मुझसे संपर्क करें।' इतना कुछ लिखने के साथ अंत में चोर ने अपना नंबर लिख दिया।

End Of Feed