स्विगी के ट्रैक रूट में डिलीवरी बॉय के पीछे दिखी अजीब सी आकृति, यूजर्स ने कहा- 'ये टेंपल रन खेल रहा क्या'
Viral News: पुणे के डिजिटल क्रिएटर सानिल ने अपने एक स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि ऑर्डर समय पर है, लेकिन एक डरावने ट्विस्ट के साथ नौ मिनट में पहुंच जाएगा। स्क्रीन पर दिखाया गया है कि एक काले भूत जैसी आकृति डिलीवरी बॉय का पीछा कर रही है।
वायरल हो रही फोटो।
Viral News: फूड डिलीवरी एप स्विगी की ऑर्डर ट्रैकिंग स्क्रीन पर बाइक पर बैठे व्यक्ति की जगह एक अजीबोगरीब आकृति दिखाई दी। इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई डिलीवरी पार्टनर का पीछा कर रहा है। इस पर ग्राहकों की ओर से कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनमें से एक ने कहा कि 'डिलीवरी पार्टनर टेंपल रन खेल रहा है।' वहीं, ऑर्डर ट्रैकिंग स्क्रीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कस्टमर ने लिखा, 'यह क्या डिज़ाइन है, स्विगी? मुझे लगा कि मेरे डिलीवरी बॉय का एक्सीडेंट हो गया है।' बहरहाल, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है और टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के डिजिटल क्रिएटर सानिल ने अपने एक स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि ऑर्डर समय पर है, लेकिन एक डरावने ट्विस्ट के साथ नौ मिनट में पहुंच जाएगा। स्क्रीन पर दिखाया गया है कि एक काले भूत जैसी आकृति डिलीवरी बॉय का पीछा कर रही है। 11 जुलाई को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब 2,000 लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर अपने विचार भी साझा किए हैं।
एक यूजर ने इस फोटो को देखने के बाद कहा कि, 'डिलीवरी बॉय टेंपल रन खेल रहा है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'मुझे लगा कि मेरे डिलीवरी बॉय का पीछा कोई भूत कर रहा है।' तीसरे यूजर ने कहा कि , 'ऐसा लगता है कि डिलीवरी करने वाले लड़के पर भूत का साया है।' चौथे ने मज़ाक में कहा, 'मुझे लगा कि डिलीवरी करने वाले लड़के के पीछे कोई भूत पड़ा है। जब वह डिलीवरी के लिए आया तो मैं हनुमान चालीसा लेकर तैयार था।' वहीं एक अन्य ने कहा कि, 'हाहाहा, सच में! मैं भी कल यही सोच रहा था! लगा कि बाइक सवार गिर गया!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited