Viral News: एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर बना किडनी की बीमारी से जूझ रहा बच्‍चा, केस सॉल्‍व कर बना 'सुपरकॉप'

Viral News: ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं।

​पुलिस अधिकारी बना बच्‍चा।​

​पुलिस अधिकारी बना बच्‍चा।​

Viral News: देश-विदेश में कुछ बच्‍चे गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैं जिनकी इच्‍छा को पूरा करने के लिए सरकारें या अधिकारी पूरी कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक केस फ्लोरिडा के शहर ऑरलैंडो से सामने आया है। जहां किडनी की बीमारी लड़ रहे एक चार वर्षीय बच्‍चे स्‍टोन हिक्‍स को एक दिन के लिए ऑरलैंडो पुलिस विभाग (ओपीडी) में मानद अधिकारी बनाया गया। दरअसल, बीमारी से लड़ रहे बच्‍चे के सपने को पूरा करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मेक-ए-विश के साथ हाथ मिलाया। इस एक दिन में बच्‍चे ने अपने सपने को जी भरकर जिया। इस रोमांच से भरे पल के दौरान वहां पर कई लोग मौजूद भी रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मी‍डिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है।

कुछ ऐसे बीता मासूम का दिन

किडनी रोग से ग्रसित बच्‍चे स्‍टोन हिक्‍स के दिन की शुरुआत भी काफी बेहतरीन रही। उसकी एंट्री मारते ही ऑरलैंडो पुलिस विभाग के प्रमुख एरिक स्मिथ ने उसका स्‍वागत किया और उसे छोटी वर्दी सौंपी। इसके बाद उनके साथियों ने रोमांचक तरीके के कुछ मामलों को निपटाया। मामले में एक नकली केस तैयार किया जिसमें एक व्‍यक्ति के डॉगी को ढूंढने की रिपोर्ट कराई गई थी। केस सॉल्‍व करने के दौरान इस क्‍यूट ऑफिसर को दोस्‍तों से मिलने और कार की सवारी करने का मौका भी मिला। OPD ने स्टोन के रोमांच से भरे दिन के विभिन्न दृश्य साझा किए।

वीडियो को यूजर्स ने किया पसंद

ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ लोगों ने बच्‍चे के जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना तो कुछ लोगों ने पुलिस विभा की तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि, 'यह आश्चर्यजनक है, उसकी इच्छा पूरी करने के लिए ओपीडी को धन्यवाद।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'सबसे अच्छी चीज़ जो मैंने पूरे साल देखी है! आपके लिए प्रार्थना, ऑफिसर स्टोन! आपसे बहुत प्यार।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह बहुत अद्भुत था। ऑफिसर स्टोन सर्वश्रेष्ठ हैं।' वहीं, एक यूजर ने डॉगी को ढूंढ़ निकालने के लिए ऑफिसर स्‍टोन को धन्‍यवाद दिया।

इनकी भी सुनिए

मेक-ए-विश नॉर्दर्न एंड सेंट्रल की अध्यक्ष ऐनी क्यूबा ने कहा, 'जब हमारे बच्चे अपनी गंभीर बीमारी से जूझते हैं तो उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ता है, और इसलिए हम यहां उनका जश्न मनाने और उनके जीवन में ताकत और खुशी देने में मदद करने के लिए आए हैं।' वहीं, स्टोन के पिता क्रेग हिक्स ने आउटलेट को बताया, 'मेरा मतलब है कि पुलिस कारों में बदमाशों के पास दौड़ना और उन्हें गिरफ्तार करना। यह उसके लिए एक पूर्ण अनुभव था, मुझे यकीन है कि वह इसे नहीं भूलेगा।' जब स्‍टोन हिक्‍स से उसका अनुभव पूछा गया तो उसने तीन शब्‍दों में 'ये अद्भुत था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited