Viral News: एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर बना किडनी की बीमारी से जूझ रहा बच्‍चा, केस सॉल्‍व कर बना 'सुपरकॉप'

Viral News: ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं।

​पुलिस अधिकारी बना बच्‍चा।​
Viral News: देश-विदेश में कुछ बच्‍चे गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैं जिनकी इच्‍छा को पूरा करने के लिए सरकारें या अधिकारी पूरी कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक केस फ्लोरिडा के शहर ऑरलैंडो से सामने आया है। जहां किडनी की बीमारी लड़ रहे एक चार वर्षीय बच्‍चे स्‍टोन हिक्‍स को एक दिन के लिए ऑरलैंडो पुलिस विभाग (ओपीडी) में मानद अधिकारी बनाया गया। दरअसल, बीमारी से लड़ रहे बच्‍चे के सपने को पूरा करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मेक-ए-विश के साथ हाथ मिलाया। इस एक दिन में बच्‍चे ने अपने सपने को जी भरकर जिया। इस रोमांच से भरे पल के दौरान वहां पर कई लोग मौजूद भी रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मी‍डिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है।

कुछ ऐसे बीता मासूम का दिन

किडनी रोग से ग्रसित बच्‍चे स्‍टोन हिक्‍स के दिन की शुरुआत भी काफी बेहतरीन रही। उसकी एंट्री मारते ही ऑरलैंडो पुलिस विभाग के प्रमुख एरिक स्मिथ ने उसका स्‍वागत किया और उसे छोटी वर्दी सौंपी। इसके बाद उनके साथियों ने रोमांचक तरीके के कुछ मामलों को निपटाया। मामले में एक नकली केस तैयार किया जिसमें एक व्‍यक्ति के डॉगी को ढूंढने की रिपोर्ट कराई गई थी। केस सॉल्‍व करने के दौरान इस क्‍यूट ऑफिसर को दोस्‍तों से मिलने और कार की सवारी करने का मौका भी मिला। OPD ने स्टोन के रोमांच से भरे दिन के विभिन्न दृश्य साझा किए।

वीडियो को यूजर्स ने किया पसंद

ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ लोगों ने बच्‍चे के जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना तो कुछ लोगों ने पुलिस विभा की तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि, 'यह आश्चर्यजनक है, उसकी इच्छा पूरी करने के लिए ओपीडी को धन्यवाद।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'सबसे अच्छी चीज़ जो मैंने पूरे साल देखी है! आपके लिए प्रार्थना, ऑफिसर स्टोन! आपसे बहुत प्यार।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह बहुत अद्भुत था। ऑफिसर स्टोन सर्वश्रेष्ठ हैं।' वहीं, एक यूजर ने डॉगी को ढूंढ़ निकालने के लिए ऑफिसर स्‍टोन को धन्‍यवाद दिया।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed