ऑफिस में काम की जगह होता था एंटरटेनमेंट, कैंटीन से कॉफी और मैगी चुराने वालों की HR ने खोली पोल
Viral News: कंपनी ने कर्मचारी को नोटिस भेजते हुए लिखा कि, 'कृपया याद रखें, हमने आपको पिछले हफ़्ते ही एक सामान्य चेतावनी दी थी जब आप ड्यूटी पर रहते हुए बाबिल खान के इंटरव्यू देखते हुए पकड़े गए थे !'
HR द्वारा भेजी गई मेल।
Viral News: लिंक्डइन यूजर सुमित मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि उनकी एक दोस्त ऋषिका को HR की तरफ से नोटिस भेजा गया है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि ऑफिस में वर्किंग आवर (काम के घंटे) में वे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती थीं। यही नहीं, एचआर की ओर से भेजे गए मेल में ये भी कहा गया है कि, काम करने की जगह वे OTT प्लेटफॉर्म्स, जॉब वेबसाइट्स और शॉपिंग वेबाइट्स का यूज़ करती थीं।
HR ने कर्मचारियों की खोली पोल
कंपनी ने कर्मचारी को नोटिस भेजते हुए लिखा कि, 'कृपया याद रखें, हमने आपको पिछले हफ़्ते ही एक सामान्य चेतावनी दी थी जब आप ड्यूटी पर रहते हुए बाबिल खान के इंटरव्यू देखते हुए पकड़े गए थे ! आपके कई सहकर्मियों ने भी रिपोर्ट की है कि आप और श्रेया निजी इस्तेमाल के लिए पेंट्री से कॉफी के पाउच, चीनी के पाउच, मैगी, कांटे और डिस्पोजेबल प्लेट ले जाते हैं। कृपया ध्यान दें कि ऑफिस की संपत्ति से उत्पाद चुराना सख्त मना है।" बता दें कि, कुछ दिन पब्लिश की गई इस फोटो को अब तक 400 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर यूजर्स की भी गई प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि एचआर सही है। जब चीजें छोटी हों तो उन्हें चुराना ठीक नहीं है। प्रति घंटे पैसा कमाना और उसे बर्बाद करना ठीक नहीं है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह एक कठिन स्थिति है। यह अच्छा है कि उन्होंने अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया। शायद यह व्यक्तिगत समय और काम के बीच संतुलन बनाने के तरीके पर फिर से विचार करने का मौका है? आशा है कि यह आसानी से सुलझ जाएगा!' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इस तरह का स्पष्ट संचार भी बहुत आवश्यक है! कंपनी काम करने के लिए वेतन देती है, हमारे मनोरंजन के लिए नहीं, और कंपनी की संपत्ति चुराना घटिया मानसिकता को दर्शाता है!' चौथे यूजर ने कहा, 'मुझे लगता है कि एचआर सही है! सुमित मिश्रा। चोरी में संलिप्त होना, चाहे वह किसी भी स्तर का हो, अस्वीकार्य व्यवहार है जो कार्यस्थल में विश्वास और निष्ठा को कमजोर करता है।'
(डिस्क्लेमर: टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर में किए गए दावों की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: सूट-बूट में अंकल ने ढोल पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोग बोले- 'ये है असली हिंद का सितारा'
Video: इटली की पीएम मेलानी के सामने अचानक घुटने के बल बैठ गए ये प्रधानमंत्री, फिर जो हुआ देखकर चौंक गई दुनिया
लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं
Viral Post: 'हर थार के लिए एक बोलेरो है!' लापरवाह ड्राइवरों को जयपुर पुलिस ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लाखों कमाने के कुछ वायरल आईडिया, लड़कों ने बताया मोटी कमाई करने का अनोखा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited