'chatGPT मुझे खत्‍म कर देगा...'नौकरी की तलाश कर रहे शख्‍स ने Reddit पर सुनाई आपबीती

Viral News: यूजर ने बताया कि उन्हें अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में दरकिनार किया जा रहा है, क्योंकि सीईओ सत्यापित, पेशेवर इनपुट के बजाय चैटजीपीटी से त्वरित उत्तरों को प्राथमिकता देते हैं।

बॉस से नाराज कर्मचारी।

बॉस से नाराज कर्मचारी।

Viral News: एक निराश अकाउंटेंट ने अपने सीईओ के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। इंटरनेट प्‍लेटफॉर्म्स पर ये पोस्‍ट काफी वायरल भी हो रही है। 'चैटजीपीटी मुझे खत्म करने जा रहा है' शीर्षक वाले रेडिट पोस्ट में, एक यूजर ने बताया कि, वो एक ऐसी कंपनी में एकमात्र अकाउंटेंट के रूप में काम कर रहा है जिसमें कोई सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) या लेखा विभाग नहीं है। शख्‍स ने बताया कि, 'मैं अपने बॉस के चैटजीपीटी पर भरोसा करने से ज्‍यादा परेशान हूं। यह सटीक नहीं है। यह सत्य का स्रोत नहीं है। यदि आप कुछ करवाना चाहते हैं, तो बस मुझे बताएँ। मैं इसे तार्किक और उचित तरीके से पूरा करूंगा।'

यूजर ने बताया कि उन्हें अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में दरकिनार किया जा रहा है, क्योंकि सीईओ सत्यापित, पेशेवर इनपुट के बजाय चैटजीपीटी से त्वरित उत्तरों को प्राथमिकता देते हैं। पोस्‍ट में शख्स ने लिखा कि, 'उन्हें यह पसंद है क्योंकि यह तेज़ है। उन्हें तुरंत उत्तर मिल सकते हैं। लेकिन वे सटीक नहीं हैं! मैं अपना दिमाग खो रहा हूं। मैं सक्रिय रूप से एक नई नौकरी की तलाश कर रहा हूं, लेकिन हे भगवान। बस मुझसे वही सवाल पूछें जो आप पूछ रहे हैं [ChatGPT]। मैं आपको सही जानकारी प्रदान करूंगा।'

इस पोस्‍ट पर एक यूजर ने लिखा कि, 'यहां मेल ब्रूक्स का नियम लागू होता है। अपने बॉस की बात से उत्साहपूर्वक सहमत हो जाओ और जब वह चले जाए तो वही करो जो तुम वैसे भी करने जा रहे थे। इसके अलावा नई नौकरी की तलाश शुरू करो, माफ करो दोस्त।' दूसरे ने एआई के गलत होने का वास्तविक जीवन का उदाहरण साझा किया, 'पिछले सप्ताह टॉरनेडो आया था। मेरे परिवार के एक सदस्य के पास एक तहखाना है, लेकिन वह अपनी दुकान पर गया क्योंकि चैटजीपीटी ने उसे बताया कि उसकी दुकान तहखाने से ज़्यादा सुरक्षित होगी। ये लोग सामान्य ज्ञान को छोड़कर सचमुच किसी भी चीज़ को सुनेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited