Viral News: नए जूतों की डिजाइन को लेकर ट्रोल हुआ Louis Vuitton, यूजर्स ने कहा- 'कार वॉश करने वाला ब्रश'
Viral News: 26 मई को शेयर की गई इस पोस्ट को 26,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं और यूजर्स के कमेंट्स की यह संख्या बढ़ती जा रही है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है, कई लोगों ने इन बूट्स को देखकर हैरत जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'कितने भयानक जूते हैं!'
लुई विटॉन के ब्रांड न्यू बूट्स।
Viral News: लुई विटॉन (LV) ने हाल ही में क्रूज़ 2025 शो में अपने नए कलेक्शन को लॉन्च किया है। लग्जरी फैशन हाउस की वेबसाइट के अनुसार, "निकोलस गेस्क्वायर ने अपनी विशिष्ट शैली को एक भावुक स्पेनिश स्वभाव के साथ जोड़ा है, जो खोज की एक भावनात्मक यात्रा के माध्यम से एक बहुमुखी आकर्षण पैदा करता है।" वैसे आपको बता दें कि, लुई विटॉन अपन लग्जरी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को लेकर दुनिया भर में मशहूर है। इस ब्रांड के बैग, पर्स, बेल्ट और अन्य तमाम चीजें दुनिया भर में पसंद की जाती हैं। हाल ही में इस ब्रांड ने खास किस्म के बूट्स लॉन्च किए हैं जिसके नीचे की डिजाइन ब्रश से मिलती-जुलती है। काले और भूरे रंग के इस बूट्स को देखकर लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।
26 मई को शेयर की गई इस पोस्ट को 26,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं और यूजर्स के कमेंट्स की यह संख्या बढ़ती जा रही है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है, कई लोगों ने इन बूट्स को देखकर हैरत जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'कितने भयानक जूते हैं! मुर्गी के जूते। हास्यास्पद। क्या कोई इन पर पैसा खर्च करता है?' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'ये कार वॉश के ब्रश जैसे दिखते हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'आखिर यहां क्या हो रहा है!' चौथे यूजर ने कहा कि, 'क्या यह सच है? ये ऐसे ब्रश की तरह दिखते हैं, जिनका इस्तेमाल कोई आदमी दाढ़ी बनाने के लिए करता होगा! सिर्फ इसलिए कि यह LV नाम है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह एक अच्छा डिज़ाइन है! क्या आप सिर्फ़ दिखावा कर रहे हैं?'
मजे लेने का सिलसिला यहीं नहीं थमा एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'पहली बार मैं किसी को वास्तव में ऐसे जूते पहने देखूंगा तो मैं श्योर हूं कि मैं हंसते-हंसते लोटपोट हो जाऊंगा।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि, 'वे कमाल के हैं! वे घूमते हुए कोनों में गहरी सफाई करते हैं, चीजों को हल्के से झाड़ते हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'मैं वास्तव में इस पोस्ट को अनफॉलो कर रहा हूं। बिग बर्ड के गोथ ब्रदर पहली तस्वीर में क्या हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited