यात्री ने बुजुर्ग के लिए बस में छोड़ी अपनी सीट, फिर बूढ़े शख्स ने जो बताया सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Viral News: यूजर ने बताया कि, 'मैं काम से वापस आ रहा था, थका हुआ था और किसी भी चीज़ के मूड में नहीं था और मैं बहुत भीड़ भरी बस में चढ़ गया। मुझे एक खाली सीट मिली और मैं बैठ गया। थोड़ी देर बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति बस में चढ़ा और वह थका हुआ लग रहा था और खड़ा था।'

बुजुर्ग के लिए शख्स ने छोड़ी सीट।
Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल को छू लेने वाली एक कहानी काफी वायरल हो रही है। इस कहानी ने यूजर्स के दिल को तो छुआ ही साथ ही उनको इमोशनल भी कर दिया। रेडिट यूजर, moamen12323 ने भीड़ भरी बस में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए अपनी सीट छोड़ने को लेकर एक पोस्ट शेयर की। यूजर ने भीड़ भरी बस में काम से घर लौटने के दौरान होने वाली थकान को याद किया। बताया कि, इस बीच जब थके हुए बुजुर्ग बस में चढ़े तो उनको खड़े रहने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद उन्होंने (यूजर ने) अपनी सीट छोड़ दी। जब उन्होंने छोटी-छोटी बातें कीं, तो बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह चार दिनों से किसी से बात नहीं कर रहा था और उसे सुनने के लिए किसी की सख्त जरूरत थी। इससे प्रभावित होकर, यूजर ने तब तक ध्यान से सुना जब तक कि वह व्यक्ति बस से उतर नहीं गया, उनके दयालुता के सरल कार्य के गहन प्रभाव से प्रभावित हुआ।
यूजर ने बताया कि, 'मैं काम से वापस आ रहा था, थका हुआ था और किसी भी चीज़ के मूड में नहीं था और मैं बहुत भीड़ भरी बस में चढ़ गया। मुझे एक खाली सीट मिली और मैं बैठ गया। थोड़ी देर बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति बस में चढ़ा और वह थका हुआ लग रहा था और खड़ा था। बिना सोचे-समझे, मैं उठा और उसे अपनी सीट दे दी। उसने एक साधारण मुस्कान के साथ मुझे धन्यवाद दिया, और थोड़ी देर बाद, वह मुझसे बात करने लगा। उसने मेरे काम के बारे में पूछा और जीवन कैसा चल रहा है। हम सामान्य रूप से बात कर रहे थे, और मुझे लगा कि वह एक दयालु और शांत व्यक्ति है। अचानक, उन्होंने कहा कि, वे चार दिनों से किसी से बात नहीं कर पाए हैं और उनको कोई चाहिए था जो उनकी बात सुन सके। इससे मुझ पर बहुत असर पड़ा। मैं जवाब नहीं दे सका, लेकिन जब तक वह चला नहीं गया, मैं सुनता रहा। मुझे एहसास हुआ कि कैसे छोटे-छोटे इशारे किसी के दिन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा कोई छोटा-सा पल आया है, जिसने आपका दिन बदल दिया हो? या किसी ऐसी चीज़ के बारे में आपका नज़रिया बदला हो, जिसे आप सामान्य समझते थे?'
रेडिट यूजर की ये पोस्ट काफी वायरल हुई। यूजर की दयालुता और सहज स्वभाव पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'काश और लोग आपके जैसे होते। दुनिया बहुत बेहतर जगह होती। आशा है कि आपका सप्ताहांत शानदार रहे।' दूसरे ने कहा कि, 'मैं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करता हूं। वृद्ध रोगियों को हमेशा मेरी ओर से थोड़ी अतिरिक्त देखभाल मिलती है, क्योंकि मुझे पता है कि मैं उन कुछ लोगों में से एक हो सकता हूं जिनसे वे उस दिन बात करेंगे। मेरा लक्ष्य उन्हें कम से कम एक बार हंसाने की कोशिश करना है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'यही कारण है कि मैं किराने की दुकान, डाकघर आदि में बुजुर्गों से बात करता हूं, भले ही बात मौसम की ही क्यों न हो। इससे कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि शायद मदद भी मिलती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Viral Photo: फास्ट फूड के शौकीन शख्स ने घटाया 124 kg से ज्यादा वजन, बताया किस आदत ने बदल दी उसकी जिंदगी

भारत के Unpaid Internship Culture पर की गई रेडिट पोस्ट हुई वायरल, यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन

'जंगल के राजा' शेर ने लाइफ में पहली बार चखी सब्जी फिर दिया ऐसा रिएक्शन, Video इंटरनेट पर हो गया वायरल

Viral Video: पार्क में रोमांस कर रहे थे नाग-नागिन, तभी गांव वालों को चल गया पता, फिर जो हुआ देखकर यकीन नहीं होगा

Video: अभी तक खाई होगी मम्मी के हाथ से चप्पल! अब खाइए 'चप्पल' वाला पकौड़ा, सोशल मीडिया पर मची धूम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited