Viral News: मां ने अपने 10 साल के बच्चे की बांह पर बनवा दिया ऐसा टैटू, हो गई गिरफ्तार

Mother Tattoo Son: महिला अपने बेटे और अपने भाई के साथ रहती है। महिला को पता चला कि उसके बगल वाले घर में कोई टैटू बनाता है। इसके बाद महिला अपने बेटे को लेकर वहां गई। इस दौरान बेटे की बांह पर टैटू बनवाए गए। बताया जाता है कि बेटे की बांह पर मां ने अपना नाम लिखवा दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • 10 साल के बच्चे के हाथ पर बना टैटू
  • स्कूल की नर्स ने बच्चे के हाथ पर देखा टैटू
  • पुलिस आई और बच्चे की मां को कर लिया गिरफ्तार

Mother Tattoo Son: टैटू युवाओं से लेकर बच्चों को भी बहुत पसंद होता है। आपने कई बुजुर्गों को भी टैटू बनवाते देखा होगा। लड़कियों में भी टैटू का बहुत क्रेज होता है। कुछ लोग तो अपनी पूरी बॉडी में ही टैटू बनवा लेते हैं। भारत में लोग अपने माता-पिता और भगवान का टैटू भी बनवाते हैं। इसी क्रम में एक मां का अपने 10 साल के बच्चे की बांह पर टैटू बनवाना भारी पड़ गया। इसके बाद मां को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से सामने आई है।

10 साल के बच्चे के हाथ पर टैटू

मां का नाम क्रिस्टल थॉमस है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित हाईलैंड मोटल में महिला अपने बेटे और अपने भाई के साथ रहती है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला को पता चला कि उसके बगल वाले घर में कोई टैटू बनाता है। इसके बाद महिला अपने बेटे को लेकर वहां गई। इस दौरान बेटे की बांह पर टैटू बनवाए गए। बताया जाता है कि बेटे की बांह पर मां ने अपना नाम लिखवा दिया। यहां तक तो सब सही था, लेकिन अगले दिन जब बेटा स्कूल गया तो वहां बच्चों की देखरेख करने वाली नर्स ने बच्चे के हाथ में टैटू देखा।

End Of Feed