Viral Post: 'जेब में रखो एटीट्यूड, भइया मत बोलो...' कैब ड्राइवर के निराले नियम हुए वायरल, नेटिज़न्‍स के बीच छिड़ गई बहस

Viral Post: इस सूची को Reddit पर एक यूज़र ने शेयर किया, इसमें लिखा था कि, 'मैंने एक कैब बुक की है और कैब ड्राइवर ने कैब पर कुछ दिशा-निर्देश बताए हैं! आप इन दिशा-निर्देशों के बारे में क्या सोचते हैं? अनुचित तो नहीं, लेकिन...'

कैब में लगा नियमों का पोस्‍टर।

Viral Post: सोशल मीडिया इन दिनों एक पोस्‍टर काफी वायरल हो रहा है। इसमें कैब ड्राइवर द्वारा यात्रियों के लिए बनाए गए छह नियमों की सूची है। इसे पढ़ने के बाद रेडिट पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। एक ओर कुछ लोगों ने ड्राइवर की आलोचना की तो वहीं, कई लोगों ने असभ्य सवारियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए उसकी सराहना की। ड्राइवर ने सवारियों की सहूलियत के लिए छह नियमों की सूची को प्रिंट करके आगे की यात्री सीट पर टांग दिया है। पोस्‍टर में यात्रियों से विनम्र और सम्मानजनक तरीके से बातचीत करने और उन्हें 'भइया' कहने की मांग की गई है। कैब ड्राइवर ने यात्रियों को यह भी याद दिलाया कि वे वाहन के मालिक नहीं हैं। उनके दिशा-निर्देशों में लिखा था, 'कैब चलाने वाला व्यक्ति कैब का मालिक है।'

सीटर के ऊपर ही टंगी लिस्‍ट में ड्राइवर ने लिखा कि लोग उसे 'एटीट्यूड' न दिखाएं। नियम नंबर चार में लिखा था: 'अपना एटीट्यूड अपनी जेब में रखें। कृपया मुझे न दिखाएं क्योंकि आप हमें ज़्यादा पैसे नहीं दे रहे हैं।' अन्य मांगों में ड्राइवर ने लिखा कि, 'यात्री धीरे से दरवाज़ा बंद करें, विनम्रता से बात करें, और उसे संबोधित करते समय भइया शब्द का प्रयोग न करें। उनका आखिरी नियम सबसे महत्वपूर्ण था, जिसे लाल रंग से दर्शाया गया था। यहां, कैब ड्राइवर ने कहा कि, 'समय पर पहुंचने के लिए गाड़ी तेज चलाने के लिए न कहें।'

इस सूची को Reddit पर एक यूज़र ने शेयर किया, इसमें लिखा था कि, 'मैंने एक कैब बुक की है और कैब ड्राइवर ने कैब पर कुछ दिशा-निर्देश बताए हैं! आप इन दिशा-निर्देशों के बारे में क्या सोचते हैं? अनुचित तो नहीं, लेकिन...' जैसे ही ये लिस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों के बीच एक बहस शुरू हो गई। किसी ने कहा कि, 'सीमाएं तय करने में कुछ भी गलत नहीं है...' तो वहीं, कुछ यूज़र्स 'भइया' न कहने वाले नियम से परेशान दिखे।

End Of Feed