Viral News: पिज़्ज़ा खाने के लिए इटली पहुंच गए ब्रिटेन के दो दोस्त, यूजर्स बोले- 'यारी हो तो ऐसी !'
Viral News: 27 वर्षीय मॉर्गन बोल्ड और उसकी 26 वर्षीय दोस्त जेस वुडर ने एक्स्ट्रीम डे ट्रिप प्लान की थी और एक दिन की छुट्टरी ली थी। दोनों सहेलियों ने फ्लाइट बुक की थीं और 24 अप्रैल को सुबह छह बजे निकल गई थीं।
ब्रिटेन से इटली जाकर खाने वाले दोस्त। (फोटो क्रेडिट: Morgan Bold/SWNS)
Viral News: इस दुनिया में दोस्ती के रिश्ते की गिनती खूबसूरत रिश्तों में की जाती है। भारत हो या फिर कोई और देश हर जगह दोस्ती का रिश्ता काफी अहम माना जाता है। ये बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों ब्रिटेन के दो दोस्तों की एक हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है बता दें कि, दो दोस्त केवल पिज़्ज़ा़ खाने के लिए लिवरपूल से इटली के लिए फ्ला्इट पकड़कर निकल गए। इतना ही नहीं अगले दिन काम करने के लिए दोनों एक दिन के में ही वापस भी आ गए। इस कहानी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं।
17 हजार रुपये में घूम लिया इटली
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज के मुताबिक, 27 वर्षीय मॉर्गन बोल्ड और उसकी 26 वर्षीय दोस्त जेस वुडर ने एक्स्ट्रीम डे ट्रिप प्लान की थी और एक दिन की छुट्टरी ली थी। दोनों सहेलियों ने फ्लाइट बुक की थीं और 24 अप्रैल को सुबह छह बजे निकल गई थीं। अपनी ट्रिप के दौरान दोनों ने पूरे दिन खरीदारी की, फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स घूमे और पिज़्ज़ा का आनंद लिया। जिसके बाद वे दोनों ऑफिस वापस लौट आईं। उन्होंने पूरी यात्रा पर 170 पाउंड (17,715 रुपये) खर्च किए जिसमें उड़ानें, हवाई अड्डे की पार्किंग, भोजन और अन्य एक्टिविटीज शामिल थीं।
वायरल हो गईंं दोनों दोस्त महिलाएं लिवरपूल से चलीं और मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर खड़ी हुईं, जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी। दोनों ने पीसा की झुकी मीनार के सामने तस्वीरें क्लिक कीं और अच्छे पिज़्ज़ा वाले रेस्तरां तक पहुंचने के लिए Google मैप का उपयोग किया। मॉर्गन बोल्ड ने कहा, 'खाना सबसे अच्छा था, पीसा की झुकी मीनार को देखते हुए पिज्जा खाने का मौका मिला। टावर के पास भी खाने की कीमतें बहुत उचित थीं।' यह जानना एक अवास्तविक अनुभव था कि आप उसी रात वापस जा रहे थे।' दोनों की कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने कई तरह से रिएक्ट किया। कुछ ने दोनों सहेलियों को एक दूसरे के लिए लकी बताया तो किसी ने कहा कि, दोस्ती ऐसी होनी चाहिए।
क्या बोली सहेलियां
मॉर्गन बोल्ड ने बताया कि, 'हम दूसरे देश में गए और लिवरपूल से लंदन जाने की तुलना में यह शायद सस्ता था। लंदन यूस्टन से वहां और वापसी के लिए ट्रेन का किराया लगभग 100 पाउंड (10,420 रुपये) है और यह फूड कॉस्ट के बिना है। यह करना भी बहुत आसान है। आपको बैग लेने की ज़रूरत नहीं है। मैंने केवल एक दिन की छुट्टी ली थी, मैं अगले दिन वापस आ गई थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: छठ पूजा के दौरान नदी में आ गया खूंखार सांप, लेकिन टस से मस नहीं हुई व्रती महिला, देखें फिर क्या हुआ
Optical Illusion: राजू की भीड़ में कहीं छिपा है संजू, क्या आपमें है ढूंढने का दम, 99 परसेंट लोग हुए फेल
बॉस ने छुट्टी नहीं दी तो भारतीय शख्स ने वीडियो कॉल पर रचाई शादी, हिमाचल को बनाया अपना ससुराल
हिमाचल में 'समोसा कांड' के बाद सोशल मीडिया पर बन रहे मजेदार Memes, देखकर यूजर्स ले रहे मौज
Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में शख्स ने जुगाड़ से बनाई ऐसी सीट, देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएंगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited