Viral News: Uber ड्राइवर ने की अनोखी अपील- प्लीज मुझे भैया या अंकल न बुलाएं

Viral News: एक उबर ड्राइवर ने बहुत ही अनोखी अपील की है। इस ड्राइवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लीज उन्हें 'भैया या अंकल' कहकर न बुलाएं। इसे लेकर ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की सीट के कवर पर ऐसी बात लिखवाई है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

उबर ड्राइवर

मुख्य बातें
  • उबर ड्राइवर की अनोखी अपील
  • ड्राइवर ने लोगों से की अपील
  • भैया या अंकल न बुलाएं प्लीज

Viral News: आपने कभी कोई Ubar गाड़ी बुक की होगी तो ड्राइवर को फोन करके यही पूंछा होगा कि 'भैया आ रहे हैं न?' चाहे लड़का हों या लड़की ज्यादातर लोग उबर ड्राइवर को भैया या अंकल कहकर ही बुलाते हैं। इस बीच एक उबर ड्राइवर ने बहुत ही अनोखी अपील की है। इस ड्राइवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लीज उन्हें 'भैया या अंकल' कहकर न बुलाएं। इसे लेकर ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की सीट के कवर पर ऐसी बात लिखवाई है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबंधित खबरें

'भैया या अंंकल मत कहिए'

संबंधित खबरें

इस उबर ड्राइवर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि उन्हें खुद को भैया या अंकल बुलवाना अच्छा नहीं लगता है। सबसे पहले ट्विटर यूजर सोहिनी एम ने तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में उबर ड्राइवर द्वारा कार की सीट के कवर पर लगाए गया नोट आप देख सकते हैं। कार की अगली सीट के पीछे कवर में इस नोट में लिखा है, 'मुझे भैया या अंकल मत कहिए।' इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ड्राइवर के सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ड्राइवर की इस क्रिएटिविटी की भी लोग तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि जब उन्हेंं बुरा लगता है तो भैया कहना ही क्यों। देखें ट्वीट-

संबंधित खबरें
End Of Feed