Viral News: ओसामा बिन लादेन के नाम पर लॉन्च हुई बीयर, वायरल फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
UK Beer Osama Bin Laden: इंस्टाग्राम पर "ओसामा बिन लेगर" के बारे में मिशेल ब्रूइंग कंपनी ने लिखा, 'ट्विटर पर पिंट्स ऑफ ब्यूटी एक सर्वेक्षण कर रही है। कार्लिंग या ओसामा बिन लेगर? यह कोई मुश्किल विकल्प नहीं हो सकता है!'
ओसामा बीयर की वायरल फोटो।
UK Beer Osama Bin Laden: ब्रिटेन के लिंकनशायर की मिशेल ब्रूइंग नामक कंपनी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी रही है। इस कंपनी की चर्चा इसलिए है क्योंकि इसने हाल ही में अपनी एक बीयर लॉन्च की जिसका नाम 'ओसामा बिन लेगर' रखा। आतंकी ओसामा बिन लादेन के नाम पर लॉन्च की गई ये बीयर नेटिज़न्स के बीच तुरंत हिट हो गई। सोशल मीडिया पर बवाल इस कदर मचा कि, लोग इस ब्रांड को खरीदने के लिए उतावले हो गए। लोगों में दीवानगी इस कदर है कि, कंपनी को अपने फोन डिस्कनेक्ट करने पड़े और वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इंस्टाग्राम पर "ओसामा बिन लेगर" के बारे में मिशेल ब्रूइंग कंपनी ने लिखा, 'ट्विटर पर पिंट्स ऑफ ब्यूटी एक सर्वेक्षण कर रही है। कार्लिंग या ओसामा बिन लेगर? यह कोई मुश्किल विकल्प नहीं हो सकता है!' बता दें कि, मिशेल ब्रूइंग कंपनी के पास किम जोंग-उन, व्लादिमीर पुतिन के नाम की शराब भी है। कंपनी ने इन दोनों बीयर को खास नाम दिए हैं, वे इसे किम जोंग एले और पुतिन पोर्टर कहते हैं। गौरतलब है कि, पब को पति-पत्नी ल्यूक और कैथरीन मिशेल चलाते हैं।
ल्यूक मिशेल ने बीबीसी को बताया है कि, 'ये कुछ भयानक तानाशाहों के बारे में एक अच्छा नज़रिया है। हम पिछली कुछ सुबह से हजारों-हजारों नोटिफिकेशन के साथ जाग रहे हैं, जब लोग बार पर नाम देखते हैं तो हर कोई हंसता है। जहां तक मुझे पता है, किसी को बुरा नहीं लगा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वहां कोई तो जरूर होगा।'
उनकी पत्नी कैथरीन ने बीबीसी से कहा, 'यह दीवानापन है, पिछले 48 घंटों से फोन बंद ही नहीं हुआ है।' हालांकि, उन्हें डर था कि कहीं कोई शराब के नाम पर नाराज़ न हो जाए। उन्होंने बताया कि, 'मुझे लगता है कि हमेशा किसी के नाराज़ होने का जोखिम रहता है।' ओसामा बिन लागर के हर बैरल से शराब बनाने वाली कंपनी 10 पाउंड एक चैरिटी को देती है जो 9/11 के आतंकवादी हमलों के पीड़ितों की सहायता करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited