Viral News: ओसामा बिन लादेन के नाम पर लॉन्‍च हुई बीयर, वायरल फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

UK Beer Osama Bin Laden: इंस्टाग्राम पर "ओसामा बिन लेगर" के बारे में मिशेल ब्रूइंग कंपनी ने लिखा, 'ट्विटर पर पिंट्स ऑफ ब्यूटी एक सर्वेक्षण कर रही है। कार्लिंग या ओसामा बिन लेगर? यह कोई मुश्किल विकल्प नहीं हो सकता है!'

ओसामा बीयर की वायरल फोटो।

UK Beer Osama Bin Laden: ब्रिटेन के लिंकनशायर की मिशेल ब्रूइंग नामक कंपनी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी रही है। इस कंपनी की चर्चा इसलिए है क्‍योंकि इसने हाल ही में अपनी एक बीयर लॉन्‍च की जिसका नाम 'ओसामा बिन लेगर' रखा। आतंकी ओसामा बिन लादेन के नाम पर लॉन्‍च की गई ये बीयर नेटिज़न्स के बीच तुरंत हिट हो गई। सोशल मीडिया पर बवाल इस कदर मचा कि, लोग इस ब्रांड को खरीदने के लिए उतावले हो गए। लोगों में दीवानगी इस कदर है कि, कंपनी को अपने फोन डिस्कनेक्ट करने पड़े और वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इंस्टाग्राम पर "ओसामा बिन लेगर" के बारे में मिशेल ब्रूइंग कंपनी ने लिखा, 'ट्विटर पर पिंट्स ऑफ ब्यूटी एक सर्वेक्षण कर रही है। कार्लिंग या ओसामा बिन लेगर? यह कोई मुश्किल विकल्प नहीं हो सकता है!' बता दें कि, मिशेल ब्रूइंग कंपनी के पास किम जोंग-उन, व्लादिमीर पुतिन के नाम की शराब भी है। कंपनी ने इन दोनों बीयर को खास नाम दिए हैं, वे इसे किम जोंग एले और पुतिन पोर्टर कहते हैं। गौरतलब है कि, पब को पति-पत्नी ल्यूक और कैथरीन मिशेल चलाते हैं।

ल्यूक मिशेल ने बीबीसी को बताया है कि, 'ये कुछ भयानक तानाशाहों के बारे में एक अच्छा नज़रिया है। हम पिछली कुछ सुबह से हजारों-हजारों नोटिफिकेशन के साथ जाग रहे हैं, जब लोग बार पर नाम देखते हैं तो हर कोई हंसता है। जहां तक मुझे पता है, किसी को बुरा नहीं लगा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वहां कोई तो जरूर होगा।'

End Of Feed