Viral Video: पत्नी के बर्थडे पर दुबई के शेख ने उड़ा डाले 60 लाख रुपये, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
Viral Video: लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताती महिला का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा कि, 'हैंडबैग तो हैंडबैग है, डिनर तो डिनर है... मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को डींगें क्यों मारनी पड़ती हैं।'

26 वर्षीय सौदी अल नादक और उनके पति।
- महिला का दावा, बर्थडे पर पति ने खर्च किए लाखों
- सोशल मीडिया लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस है महिला
- खर्चे का बिल सुनकर यूजर्स ने की आलोचना
Viral Video: दुबई की एक करोड़पति महिला इंस्टाग्राम पर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उसने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने अपने पति से जन्मदिन पर मिले गिफ्ट्स की लिस्ट शेयर की है। 26 वर्षीय सौदी अल नादक का दावा है कि, उसके करोड़पति पति ने उसके जन्मदिन पर 56,000 पाउंड (60,74,120 रुपये) से अधिक खर्च किए। वीडियो में सौदी ने अपने जन्मदिन पर पति द्वारा किए गए सभी खर्चों की डिटेल्स बताईं।
महिला ने बताया कि, उसके पति ने मिउ मिउ में खरीदारी पर 12 लाख रुपये खर्च किए, उन्हें एक लाख रुपये का शानदार डिनर कराया और उन्हें लग्जरी ब्रांड हर्मीस के 29 लाख रुपये के आइटम गिफ्ट में दिए। वीडियो में उन्हें स्पा और फेस फिलर्स जैसे महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी फ्लॉन्ट करते दिखाया गया है। वीडियो का कैप्शन था, 'मिथुन राशि वालों को हमेशा वही मिलता है जो वे चाहते हैं, जबकि वीडियो पर लिखा था, ''मेरे करोड़पति पति ने मेरे जन्मदिन पर मुझ पर कितना खर्च किया।'
लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताती महिला का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा कि, 'हैंडबैग तो हैंडबैग है, डिनर तो डिनर है... मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को डींगें क्यों मारनी पड़ती हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह जीवन बेकार है, मैं एक धनी परिवार से हूं, लेकिन मैं खरीदारी करने की अपेक्षा लंबी पैदल यात्रा या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना अधिक पसंद करूंगा।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इस पैसे में से कुछ बेघर लोगों को दान करने का प्रयास करें।'
गौरतलब है कि, यह इन्फ्लुएंसर अक्सर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी शेयर करती हैं। इसमें वे शानदार खरीदारी, शानदार कारें और दुनिया भर के विभिन्न गंतव्यों के लिए फर्स्ट क्लास की यात्रा के अनुभव शामिल हैं। हालांकि उसे धन-दौलत दिखाने के लिए काफी ट्रोल किया गया है, लेकिन इन सबका उन पर कोई असर नहीं दिखता बल्कि वे अपनी शानदार लाइफस्टाइल को लेकर काफी बेबाकी से लोगों को बताती हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह छह साल की थीं, तब वह अपने परिवार के साथ दुबई चली गई थीं। इसके बाद जब यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं तो आठ साल पहले वे जमाल अल नादक से मिलीं जो कि अब उनके पति हैं। वह पिछले तीन सालों से जमाल से विवाहित है। इस जोड़े की शादी में विपरीत लिंग के किसी भी व्यक्ति से दोस्ती न करने, एक-दूसरे के पासवर्ड जानने और हमेशा एक-दूसरे के लिए अपना स्थान उपलब्ध रखने जैसे नियम शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां

April Fools Day Funny Memes: 'मान गई तो कूल, नहीं तो अप्रैल फूल' आपको हंसा-हंसाकर बेहाल कर देंगे ये फनी मीम्स

विदेशी व्लॉगर ने बताया कि उन्हें दिल्ली क्यों पसंद है ? Viral Video में बताए ये स्पेशल टूरिस्ट स्पॉस्ट्स

फूड इन्फ्लुएंसर रॉकी सिंह ने 34 किलो वजन कम किया, वायरल फोटो देख दंग रह जाएंगे

Ajab Gajab: 66 की उम्र में 10वें बच्चे को महिला ने दिया जन्म, करीब पांच दशक बाद फिर मिली गुडन्यूज़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited