Viral Video: पत्‍नी के बर्थडे पर दुबई के शेख ने उड़ा डाले 60 लाख रुपये, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

Viral Video: लग्‍जरी और लैविश लाइफस्‍टाइल के बारे में बताती महिला का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा कि, 'हैंडबैग तो हैंडबैग है, डिनर तो डिनर है... मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को डींगें क्यों मारनी पड़ती हैं।'

26 वर्षीय सौदी अल नादक और उनके पति।
मुख्य बातें
  • महिला का दावा, बर्थडे पर पति ने खर्च किए लाखों
  • सोशल मीडिया लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल के लिए फेमस है महिला
  • खर्चे का बिल सुनकर यूजर्स ने की आलोचना

Viral Video: दुबई की एक करोड़पति महिला इंस्‍टाग्राम पर अपनी लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उसने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने अपने पति से जन्मदिन पर मिले गिफ्ट्स की लिस्‍ट शेयर की है। 26 वर्षीय सौदी अल नादक का दावा है कि, उसके करोड़पति पति ने उसके जन्मदिन पर 56,000 पाउंड (60,74,120 रुपये) से अधिक खर्च किए। वीडियो में सौदी ने अपने जन्मदिन पर पति द्वारा किए गए सभी खर्चों की डिटेल्‍स बताईं।

महिला ने बताया कि, उसके पति ने मिउ मिउ में खरीदारी पर 12 लाख रुपये खर्च किए, उन्हें एक लाख रुपये का शानदार डिनर कराया और उन्हें लग्जरी ब्रांड हर्मीस के 29 लाख रुपये के आइटम गिफ्ट में दिए। वीडियो में उन्हें स्पा और फेस फिलर्स जैसे महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी फ्लॉन्‍ट करते दिखाया गया है। वीडियो का कैप्‍शन था, 'मिथुन राशि वालों को हमेशा वही मिलता है जो वे चाहते हैं, जबकि वीडियो पर लिखा था, ''मेरे करोड़पति पति ने मेरे जन्मदिन पर मुझ पर कितना खर्च किया।'

लग्‍जरी और लैविश लाइफस्‍टाइल के बारे में बताती महिला का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा कि, 'हैंडबैग तो हैंडबैग है, डिनर तो डिनर है... मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को डींगें क्यों मारनी पड़ती हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह जीवन बेकार है, मैं एक धनी परिवार से हूं, लेकिन मैं खरीदारी करने की अपेक्षा लंबी पैदल यात्रा या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना अधिक पसंद करूंगा।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इस पैसे में से कुछ बेघर लोगों को दान करने का प्रयास करें।'

End Of Feed