Viral News: बेंगलुरु की भीषण गर्मी से परेशान महिला ने X पर लिखा नोट, राजस्‍थान से तुलना कर कहा....

Viral News: 20 साल से ज्‍यादा समय से जो महिला कनार्टक में रह रही है उसने अपनी सोशल मीडिया पर बताया कि, 'ये शहर अब राजस्‍थान की तरह लग रहा है, मुझे कभी भी यहां पर एसी की जरूरत नहीं लगी।'

बेंगलुरु में गर्मी।

बेंगलुरु में गर्मी।

Viral News: भारत में कई जगहें ऐसी हैं जहां का मौसम अन्‍य शहरों की अपेक्षा काफी अलग होता है। इन्हीं शहरों में से एक शहर है बेंगलुरु जो कि समुद्र तल से 3,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। ये शहर सुहावने मौसम के लिए भारत में काफी फेमस है क्‍योंकि यहां कभी भी बारिश हो जाती है और कभी अचानक से ठंड लगने लगती है। लेकिन इन दिनों ये शहर भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहा है। बेंगलुरु के लिए कहा जाता है कि, इस शहर के लोगों को एसी या कूलर की अब तक बहुत आवश्‍यकता नहीं पड़ी लेकिन हाल ही में यहां की गर्मी ने लोगों को ये अहसास कराने पर मजबूर कर द‍िया। दरअसल, 20 साल से ज्‍यादा समय से जो महिला कनार्टक में रह रही है उसने अपनी सोशल मीडिया पर बताया कि, 'ये शहर अब राजस्‍थान की तरह लग रहा है, मुझे कभी भी यहां पर एसी की जरूरत नहीं लगी।'

सोशल मीडिया पर लिखी पोस्‍ट वायरल

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट एक्‍स पर @AmannaPrerana नामक यूजर ने कहा कि, 'बेंगलुरु में अपने 20 वर्षों में मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमें एसी की आवश्यकता होगी। इस शहर के पहले के मौसम के बारे में कुछ भी कहें तो लोग सुहावने मौसम की बात से बचाव करने लगते हैं। लेकिन अब बेंगलुरुवासी अब मौसम कार्ड नहीं खेल सकते। ये गर्मी भी क्या बला है? ऐसा लगता है जैसे मैं राजस्थान में रह रही हूं। हर वर्ष गर्मी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होती है। गर्मी असहनीय है। इस पोस्‍ट के साथ में महिला ने अपने कमरे की एक तस्वीर शेयर की जिसमें कमरे में उसी लगा हुआ है। उसने बताया कि, उसके पास कूलर भी है, लेकिन ऐसी गर्मी में कूलर पर्याप्‍त नहीं है।

यूजर्स ने शेयर किए अनुभव

बेंगलुरु के ही एक युवक ने पोस्‍ट पर अपने कूलर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैंने यह एयर कूलर 2016 में बैंगलोर में खरीदा था क्योंकि मेरा कमरा धूप की ओर था, लेकिन 2016-17 की गर्मियों के बाद कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया, अब इसे पहली बार चालू किया है। आठ साल बाद! मुझे विश्वास है कि जल्द ही एसी की आवश्यकता होगी!' दूसरे यूजर ने कहा कि, '1970 के दशक में बेंगलुरु स्वर्ग था, अब यह नरक में 'विकसित' हो गया है।' तीसरे यूजर ने बताया कि, 'जब हम वीकेंड में पार्टियों या मौज-मस्ती के लिए वेल्लोर या चेन्नई से बेंगलुरु यात्रा करते थे, तो मैं पूरी तरह से इस विचार को दोहराता हूं। वेल्लोर/चेन्नई की गर्मी की तुलना में हमें किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन होता था। लेकिन अब कुछ अपवादों को छोड़कर सभी ऊंचे अपार्टमेंट और उनमें से हर एक में एसी लगे हुए हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि इस समय गर्मी उत्तर भारत या पश्चिम भारत के बराबर है लेकिन बेंगलुरु ने अपना आकर्षण खो दिया है। हरियाली ख़त्म हो गई है, हम केवल ऊँची-ऊँची इमारतें और अधिक विकास देखते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited