Viral News: शादी के लिए चाहिए एक करोड़ कमाने वाला दूल्‍हा, डिमांड सुन यूजर्स बोले- 'तभी आंटी सिंगल हैं'

Viral News: सोशल मीडिया दूल्‍हा ढूंढ़ने के विज्ञापन में लड़की की डिमांड की एक लिस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। इसे देख यूजर्स 37 वर्षीय लड़की को काफी ट्रोल कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हुई डिमांड।

Viral News: आजकल बच्‍चों की शादी के लिए माता-पिता मैट्रीमोनियल पर उनका अकाउंट बनाने लगे हैं। ऐसे में कई बार लड़के-लड़की ऐसी डिमांड रख देते हैं जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर वे मीम्‍स मैटेरियल बन जाते हैं। ऐसे ही एक लड़की की डिमांड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, मुंबई की एक 37 वर्षीय महिला दूल्‍हे की तलाश में है। शादी के लिए उसने कुछ डिमांड ऐसी रख दीं जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स मौज लेने लगे। मराठी स्‍क्रीनशॉट का अनुवाद कराया गया तो पता चला मैडम मुंबई में काम करती हैं और ऐसे व्यक्ति को चाहती हैं जिसका मुंबई में अपना घर, नौकरी या व्यवसाय हो। यही नहीं, मैडम की डिमांड है कि, वह एक शिक्षित परिवार भी चाहती हैं और एक सर्जन या सीए पति को प्राथमिकता देती हैं।

एक करोड़ रुपये की कमाई वाला पति

महिला की डिमांड की ये लंबी चौड़ी लिस्‍ट सोशल मी‍डिया पर काफी वायरल हो रही है। उपरोक्‍त डिमांड के अलावा ये भी कहा गया है कि, 'ऐसा लड़का चाहिए प्रति वर्ष कम से कम एक करोड़ रुपये कमाता हो।' बता दें कि, ये पोस्‍ट 2 अप्रैल को शेयर की गई थी। अब तक इसे हजारों लोगों ने देखा है और देखकर प्रतिक्रिया दी हैं। वहीं, हजार से ज्‍यादा लोगों ने पोस्‍ट को लाइक भी किया है।

डिमांड देखर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने डिमांड पढ़ने के बाद लिखा कि, 'आईटी डेटा के अनुसार, भारत में केवल 1.7 लाख लोगों की आय एक करोड़ से अधिक है। इसलिए 37 साल की उम्र में उन्हें अपना सपनों का राजकुमार मिलने की संभावना 0.01% है।' दूसरे ने कहा कि, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हर किसी को चुनने का अधिकार है।' तीसरे ने कहा कि, '37 साल की ये आंटी शायद इसीलिए अब तक सिंगल हैं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'मैं इस तथाकथित बाजार से गुजरा हूं और ऐसे प्रोफाइलों का भी सामना किया है। मैंने पाया है कि ऐसे प्रोफाइल माता-पिता द्वारा बनाए जाते हैं जिनकी महत्‍वाकांक्षाएं कुछ ज्‍यादा ही हाई फाई होती हैं।' वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'ऐसा लगता है जैसे-जैसे मैडम बड़ी हो रही थीं, उन्‍हें किसी इटालियन पर क्रश था। या जो अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, फ्रांस या स्विटजरलैंड का रहने वाला हो।'

End Of Feed