होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गांव में 3 हवाई अड्डे, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल, सरपंच प्रत्याशी का मजेदार चुनावी पोस्टर

Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक सरपंच प्रत्याशी ने जनता से ऐसे वादे किए हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया। यकीन मानिए पोस्ट देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे।

Sarpanch Candidate Election PosterSarpanch Candidate Election PosterSarpanch Candidate Election Poster

मजेदार है चुनावी पोस्ट

मुख्य बातें
  • सरपंच प्रत्याशी का मजेदार चुनावी पोस्टर
  • जनता से किए कुल 13 वादे
  • वादों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए

Viral Photo: सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल जरूर गरमाया रहता है। कभी कोई तस्वीर सुर्खियों में रहती है, तो कभी कोई वीडियो वायरल (Viral Photo) हो जाता है। तो कभी किसी की बयान को लेकर बवाल मच जाता है। लेकिन, इस बार एक नेता जी का चुनावी पोस्टर चर्चा में है। क्योंकि, उन्होंने जनता से जिस तरह के वायदे किए हैं उसे देखकर लोग दंग रह गए। आलम ये है कि ये घोषणापत्र लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

संबंधित खबरें

दरअसल, हरियाणा के सिस्साढ़ गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। यहां भाई जयकरण लठवाल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं और जनता के लुभाने के लिए काफी मजेदार वादे कर रहे हैं। हालांकि, वादे तो सभी नेता करते हैं। लेकिन, इनका लेवल देखकर लोग दंग रह गए। क्योंकि, जयकरण ने जनता से कुल 13 वादे किए हैं। जिनमें जीतने पर वो गांव में तीन एयरपोर्ट बनाएंगे। महिलाओं को फ्री में मेकअप किट देंगे। फ्री वाईफाई की सुविधा देंगे। 20 रुपए लीटर पेट्रोल कर देंगे। GST भी खत्म कर देंगे। साथ ही हर परिवार को एक बाइक फ्री में देंगे। देखिए वादों की पूरी लिस्ट...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed