देश का अनोखा मंदिर.. जहां प्रसाद के रूप में मिलता है पिज्जा-चॉकलेट, सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप

गुजरात के राजकोट में मां जीवंतिका को समर्पित एक ऐसा मंदिर है, जहां माता को भोग में पिज्जा-चॉकलेट चढ़ाया जाता है और भक्तों में भी इसी प्रसाद को बांटा भी जाता है। यह भारत के अनोखे मंदिरों की लिस्ट में शामिल काफी चर्चित मंदिर है।

Pizza Temple Rajkot

मंदिर में मिलता है पिज्जा का प्रसाद (Image Credit : Social Media)

मुख्य बातें
  • भक्तों को मिलता है पिज्जा-चॉकलेट का प्रसाद
  • मां जीवंतिका को समर्पित है यह मंदिर
  • आरती के समय लगता है भक्तों का जमावड़ा

Pizza Temple Rajkot: भारत में इतने मंदिर हैं कि अगर हर एक इंसान एक-एक मंदिर में दर्शन करना चाहे तो उसकी जिंदगी भी कम पड़ सकती है। यहां आपको छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा मंदिर देखने को मिल जाएगा, जो अपनी खासियत और अपने अनोखेपन के लिए जाना जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा मंदिर लेकर आए हैं, जो अपने अनोखेपन के लिए जाना जाता है। इस मंदिर में प्रसाद के रूप में लाचीदाना-गरी या लड्डू-पेड़ा नहीं मिलता बल्कि यहां ऐसा चीज मिलता है, जिसके आप सब हमेशा पागल रहते हैं।

दरअसल, इस मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को पिज्जा और चॉकलेट बांटा जाता है। इतना ही नहीं, मंदिर में भगवान को भोग भी इसी का लगाया जाता है। यह मंदिर मां जीवंतिका को समर्पित है, जो गुजरात के राजकोट में स्थित है। 46 साल पहले स्थापित किए गए इस मंदिर में भक्तों को यह अनोखा प्रसाद दिया जाता है। यही कारण है कि इस मंदिर में शाम के समय जब आरती की जाती है तो यहां भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है। पिज्जा और चॉकलेट के अलावा भक्तों को कभी-कभी पानीपूरी और कोल्ड्रिंक भी दी जाती है। यह मंदिर अपने इसी अनोखेपन के कारण सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहता है।

बच्चों का खासा प्रिय है पिज्जा वाला मंदिर

दरअसल, मां जीवंतिका बच्चों की रक्षा करती हैं, ऐसे में लोग माता का व्रत भी रखते हैं ताकि उनके बच्चों की रक्षा माता करें। ऐसे में बच्चों के लिए इस मंदिर में इस तरह का अनोखा प्रसाद बांटा जाता है। यह मंदिर बच्चों को खासा पसंद है, यही कारण है यहां बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। यह मंदिर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी चर्चा में बना रहता है। इसीलिए विदेशियों द्वारा भी मंदिर में समय-समय पर पार्सल के जरिए प्रसाद भिजवाया जाता है। मंदिर की वेबसाइट पर संबंधित पूरी जानकारी भी दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited