'अंकल तुस्सी बड़े मजाकिया हो !' ग्राहकों की हरकत से तंग आकर दुकानदार ने लटकाया मजेदार बोर्ड, देखते ही लगे ठहाके
Viral News: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट वायरल हो चुकी है और इसे 17,000 से ज़्यादा अपवोट मिल चुके हैं। शेयर पर कई कमेंट भी आए हैं। लोगों ने भी इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो।
Viral News: सोशल मीडिया पर ग्रॉसरी स्टोर की फोटो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, दुकान का मालिक उन ग्राहकों से आ तंग आ चुका था जो दुकान पर खड़े होकर चिप्स के फ्लेवर के बारे में सोचते हैं। ऐसे ग्राहकों की वजह से दुकान पर बेवजह भीड़ इकट्ठा हो जाती थी तो दुकानदार ने मजेदार ने तरकीब ढूंढ़ निकाली। अब दुकानदार की मजेदार प्रतिक्रिया ने रेडिट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दुकानदार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए एक मजेदार संदेश के साथ बोर्ड लटकाया। दुकानदार ने चिप्स स्टैंड के बाहर जो बोर्ड लगाया है, उस पर लिखा है, 'दुकान पर खड़े होकर कौन सा लेज़ लूं सोचना मना है। कृपया अपने घर से सोच कर आएं। - शर्मा जनरल स्टोर।'
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट वायरल हो चुकी है और इसे 17,000 से ज़्यादा अपवोट मिल चुके हैं। शेयर पर कई कमेंट भी आए हैं। लोगों ने भी इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने चिप्स के विभिन्न पैकेटों के बारे में बात करते हुए लिखा, 'हमेशा नीले, हल्के हरे और गहरे हरे रंग के बीच उलझन होती है।' दूसरे ने कहा कि, 'भारतीय दुकानदार पारंपरिक रूप से अपने ग्राहकों के साथ इसी तरह व्यवहार करते हैं, खासकर निम्न और मध्यम वर्ग के ग्राहकों के साथ।' तीसरे ने कहा कि, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मैंने अपना करियर चुनने से अधिक समय लेज़ फ्लेवर चुनने में लगाया है।'
चौथे ने कहा, 'यह मार्केटिंग की चालाकी भरी तकनीक है, जो आपको संपूर्ण प्रतिस्पर्धा के बजाय चार प्रकार के लेज़ों में से चुनने के लिए मजबूर करती है।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'जब मैं खरीदारी करने जाता हूं तो मैं तेल से बने अस्वास्थ्यकर आलू के चिप्स खरीदने की योजना भी नहीं बनाता, जो पूरे दिन की कसरत को सिर्फ एक पैकेट में बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने वास्तव में हमारे मस्तिष्क के लिए हैक का पता लगा लिया है, जो उन सभी चमकदार रंगीन पैकेटों में दिखाई देता है जो हर चीज से दूर रखे गए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

VIDEO: पहली बार मैगी खाने के बाद इतालवी व्यक्ति ने दिया ऐसा अजीब रिएक्शन, बोला- 'इसमें कोई स्वाद नहीं है'

मार्केट से फ्रूट खरीदते हुए कपल का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले - हर मर्द की लाइफ ऐसी ही होती है

सामने ट्रैक्टर को देखते ही सांड ने कर दिया सींग से हमला, आगे का नजारा देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

नकली या असली? एयरपोर्ट पर कंगारू की मौजूदगी ने यूजर्स को किया हैरान, वायरल वीडियो की सच्चाई भी जान लें

ऑनलाइन मीटिंग के बीच बिस्किट खा रही थी महिला, बॉस की प्रतिक्रिया देख आपको भी आएगी हंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited