Viral Post: 'हर थार के लिए एक बोलेरो है!' लापरवाह ड्राइवरों को जयपुर पुलिस ने कुछ इस तरह सिखाया सबक

Viral Post: वीडियो 14 जनवरी को शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.60 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

थार के सामने पुलिस की बोलेरो।

Viral Post: जयपुर पुलिस ने हाल ही में महिन्‍द्रा थार के एक ड्राइवर और कारसवार अन्‍य लोगों को मैदान में घुसने के आरोप मे गिरफ्तार किया। मैदान में कई लोग क्रिकेट खेल रहे थे, इसी बीच एक थार आती है जो उनके मजे को फीका कर रही होती है। इसके बाद मैदान में पुलिस की एंट्री होती है और अधिकारी भाग रहे ड्राइवर को धर लेते हैं। वायरल हुए एक वीडियो में बोलेरो में सवार पुलिस अधिकारी उन लोगों का पीछा कर रहे हैं जिन्होंने अपनी थार को क्रिकेट पिच में टक्कर मार दी थी।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जयपुर के शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन के पास हुई। हमलावरों ने अपनी जीप को मैदान में ले जाकर उस जगह टक्‍कर मार दी थी जहां बच्‍चे मैच खेल रहे थे। यह घटना देख स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दे दी। कुछ ही देर में जयपुर पुलिस के अधिकारी एक महिंद्रा बोलेरो, एक पीसीआर वैन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जिस अंदाज में बदमाशों को पकड़ा है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस अधिकारी थार के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ी कर चुके थे। बाद में वे उसमें बैठे लोगों को बाहर निकालने लगे थे।

गौरतलब है कि, पुलिस ने दो थार गाड़ियां जब्त की हैं और आठ लोगों को हिरासत में लिया है। वीडियो 14 जनवरी को शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.60 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने जयपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि, 'हर थार के लिए, कहीं न कहीं एक बोलेरो है। 8 लड़के, 2 थार वास्तविक जीवन में GTA खेलने का अवसर देखते हैं।' मशहूर वीडियो गेम ग्रैंड थेफ्ट ऑटो का ज़िक्र करते हुए कई दर्शकों ने पूरे एपिसोड की तुलना "असली GTA" से की। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'थार और बोलेरो ड्राइवरों ने खेल-खेल में कड़ी मेहनत को कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया! जब राजस्थान में असली खेल-तमाशे चल रहे हों, तो GTA की क्या ज़रूरत है?' दूसरे ने कहा कि, 'ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? वे दूसरों को परेशान करने से खुद को रोक नहीं पाते। यह एक नाटक है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बोलेरो, थार से ज़्यादा सम्मानजनक है। लोग बोलेरो को बहुत अनुशासन के साथ चलाते हैं।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'हर थार के लिए, कहीं न कहीं एक बोलेरो है।'

End Of Feed