रील बनाने का वायरस ले सकता है जान, बाइक सवार युवकों की हरकत पर UP पुलिस ने इस अंदाज में जारी की एडवाइजरी
Viral News: ' यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के माध्यम से संदेश दिया गया है कि, बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग किसी दशा में न किया जाए।
बाइकसवार दो युवकों का वीडियो हुआ वायरल।
- सड़क जागरुकता को लेकर यूपी पुलिस ने दिया संदेश
- रील बनाते युवकों का वीडियो शेयर
- वीडियो को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार प्ले किया गया
Viral News: सड़क सुरक्षा को लेकर देश भर में ट्रैफिक पुलिस लोगों को आगाह करने का करती है। इसी दिशा में खतरों से अलर्ट करते हुए यूपी पुलिस ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाइक चलाते समय रील बनाने से होने वाले के दुष्परिणामों को दिखाया है। जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया ये वीडियो सड़क पर अपनी नजर बनाए रखने के महत्व के बारे में भी बताता है। फुटेज की शुरुआत में स्क्रीन पर लिखा होता है कि, 'एक रील लाखों व्यूज बटोर सकती है। लेकिन, यह लाखों लोगों की जिंदगी की जगह नहीं ले सकती।' यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के माध्यम से संदेश दिया गया है कि, बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग किसी दशा में न किया जाए।
यह भी पढ़ें: गणित के विद्वानों को ही नंबरों के झुंड में दिखेगा S, तेज नजरों से ढूंढ़ निकालिए
वीडियो में दो लोग बाइक पर सवार हैं। बाइक चलाते समय एक युवक अपने फोन पर वीडियो बनाना शुरू कर देता है। तभी बाइक चलाने वाले युवक का ध्यान भी उसी ओर चला जाता है और कैमरे की ओर पीछे देखने लगता है। तभी वीडियो अचानक दुर्घटना की आवाज के साथ समाप्त हो जाता है, जो एक स्पष्ट और प्रभावशाली संदेश छोड़ जाता है। इस चेतावनी भरी कहानी को शेयर करके यूपी पुलिस का उद्देश्य दर्शकों को इसी तरह के लापरवाह व्यवहार से अलर्ट करना है। वीडियो के साथ लिखा गया कि, 'नजर सड़क पर है, लाइक पर नहीं।'
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 76,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह अब भी लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। शेयर किए जाने के बाद से ही वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह से कमेंट्स किए हैं। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "कृपया अपनी नज़र सड़क पर रखें।" "यह बहुत डरावना है," दूसरे ने जोड़ा। तीसरे ने पूछा, "क्या उनमें से कोई मर नहीं गया?" हिन्दुस्तान टाइम्स कर रिपोर्ट के अनुसार , यह हादसा धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीड बाईपास पर हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
बैंगन के साथ खेल कर दीदी ने बनाया ऐसा तेल, बाल काले रखने के लिए बताया अजीबोगरीब नुस्खा, देखें Viral Video
चीनी महिलाओं ने बिना कैलकुलेटर देखे जोड़ दिया पूरा हिसाब, यूजर्स बोले - टैलेंट की दाद देनी पड़ेगी
रील के बीच में आए छोटे भाई को ही पटक दिया, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited