VIDEO: दोस्त के बर्थडे पर ले आए गोबर का केक, काटा और सचमुच खिला भी दिया

Funny Prank Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि दोस्तों ने अपने ही दोस्त के साथ ऐसा मजाक किया कि शायद ही कोई सोच सकता है। दोस्तों ने उसे बर्थडे पर गोबर से बना केक खिला दिया।

बर्थडे पर दोस्त को खिला दिया गोबर से बना केक। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • बर्थडे पर बनाया गोबर का केक
  • सेलिब्रेशन में दोस्त को खिलाया
  • नजारा देख छूट जाएगी हंसी

Funny Prank Video: दोस्त अपने दोस्त से मजाक ना करें ऐसा हो सकता है क्या! मगर ये मजाक कभी-कभी इस हद तक पहुंच जाता है कि शायद ही कोई सोच पाए। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों ने अपने दोस्त के बर्थडे पर उसके साथ तगड़ा मजाक करने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने जो कुछ किया देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। इसमें देखेंगे कि दोस्त का जन्मदिन आया तो बाकियों ने इसे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया। मगर इसमें बेचारे को असली केक की जगह भैंस के गोबर का केक बनाकर खिला दिया।

खिला दिया गोबर का केक

फ्रेम की शुरुआत में देखेंगे कि दो दोस्त तबेले में पहुंचे और यहां भैंस का गोबर इकट्ठा किया। इसे बर्थडे केक के बॉक्स में रखा और असली केक की शेप दे दी गई। इसके बाद गोबर को कुछ तरह बनाया गया कि ये असली केक का जैसा दिखने लगा। फ्रेम में आगे देखेंगे कि दोस्तों ने बर्थडे ब्वॉय को बुलाया। इधर बंदा खुशी के मारे तुरंत बाइक पर बैठकर पहुंच गया। इसमें दोस्तों ने उसके सामने केक रखा था तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

गोबर खा गया बेचारा

बंदे को यकीन नहीं हुआ कि दोस्त उसका बर्थडे सेलिब्रेट भी कर सकते हैं। मगर कुछ सेकंड बाद जो कुछ हुआ उसे खुद यकीन नहीं हुआ। दरअसल लड़के को चाकू दिया गया और केक कटवाया गया। इधर केक काटते ही उसे खिला दिया। अब बर्थडे ब्वॉय को तुरंत आभास हो गया कि वो केक नहीं बल्कि गोबर है। फ्रेम में ये नजारा सबसे ज्यादा देखने लायक होता है। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed