Viral: 95 बार हुआ रिजेक्ट तो युवक ने निकाला ऐसा जुगाड़, मात्र 5 दिन में मिल गई परफेक्ट जॉब

Job Opportunity: 95 जगह रिजेक्शन झेलने के बाद एक लड़के ने नौकरी पाने के लिए ऐसी तरकीब निकाली, जिससे उसे मात्र 5 दिन के भीतर परफेक्ट जॉब मिल गई। अब युवक के जॉब की खबर सोशल मीडिया से लेकर देश-दुनिया के अखबारों और न्यूज चैनल्स पर छाई हुई है। दरअसल, यह युवक सड़क पर अपना रिज्‍यूमे लेकर खड़ा हो गया था।

job

नौकरी के लिए गजब जुगाड़ (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • नौकरी पाने के लिए युवक ने निकाली अनोखी तरकीब
  • 1 साल से युवक को नहीं मिल रही थी नौकरी
  • मात्र 5 दिन के भीतर मिल गई परफेक्ट जॉब

Job Opportunity: अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई चाहता है कि उसे एक अच्छी नौकरी मिले। हालांकि, कई बार प्रयास करने के बाद भी कुछ लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है। लंदन में भी एक लड़के के साथ ऐसा ही हुआ, जब उसे 95 कंपनियों ने नौकरी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद लड़के ने जॉब पाने के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली, जिससे उसे मात्र 5 दिन के भीतर परफेक्ट जॉब मिल गई। अब युवक के जॉब की खबर सोशल मीडिया से लेकर देश-दुनिया के अखबारों और न्यूज चैनल्स पर छाई हुई है।

नौकरी के लिए निकाली अनोखी तरकीब

मोहम्‍मद अरहम शहजाद (Mohammad Arham Shahzad) नाम के एक लड़के ने MBA किया और लगातार नौकरी के लिए इंटरव्यू देने लगा। हालांकि उसे नौकरी नहीं मिली और 95 कंपनियों से रिजेक्शन झेलना पड़ा। लड़का काफी उदास हो गया था। इसके बाद उसने नौकरी पाने के लिए एक अजब तरकीब निकाली। यह युवक सड़क पर अपना रिज्‍यूमे लेकर खड़ा हो गया। युवक ने अपने आपको एडवरटाइज किया और अपना रिज्यूम लेकर लंदन की सड़क पर आकर खड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इरादे से 150 मोमबत्ती मुंह में भरकर लगा ली आग, जब तेज होने लगी लपटें तो हुआ कुछ ऐसा

लड़के ने सूटकेस लिया और क्यूआर कोड लेकर सड़क पर खड़ा हो गया। पिछले 1 साल से नौकरी की तलाश करते-करते वह निराश हो चुका था। इसके बाद जॉब पाने की उसने यही तरकीब निकाली। इसके बाद वह 11 जुलाई को सुबह उठा और एक बोर्ड बनाया। इस पर उसने लिंक्डिन क्यूआर कोड चिपकाया और फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्‍ट कनारी व्‍हार्प (Canary Wharf) की तरफ सूटकेस और बोर्ड के साथ निकल पड़ा। वह सिर्फ खड़े होकर मुस्कुराता रहा और किसी को नौकरी के लिए परेशान नहीं किया।

इसके बाद बहुत सारे लोग उसके पास आकर रुके। बहुतों ने उसका क्यूआर कोड स्कैन किया और उसे सांत्वना दी। इसी बीच JPMorgan कंपनी की डायरेक्‍टर भी उनके पास आईं। उन्होंने अपना बिजनेस कार्ड दिया। फिर बाद में उनका मैसेज आया और पांच दिन के भीतर उन्हें डेटा एनालिस्ट की परफेक्ट जॉब मिल गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited