Viral: आंसर शीट में छात्र ने लिखी ऐसी-ऐसी चीज, कॉपी चेक करने के बाद कोमा में चला गया टीचर

Viral News: एक छात्र की आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ​आंसर शीट को देखकर आपका हंसते-हसते पेट फूल जाएगा। आंसर शीट में छात्र ने ऐसी-ऐसी चीज लिखी थी, जिसे पढ़कर टीचर कोमा में चला गया।

वायरल आंसर शीट (इंस्टाग्राम)

Viral News: जब हमारे एक्जाम आते हैं तो हमारी हालत खराब हो जाती है। बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जो जवाब न आने पर आंसर शीट में कुछ भी लिखकर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही है। इस आंसर शीट में छात्र ने ऐसी-ऐसी चीज लिखी है, जिसे पढ़कर आपका भी माथा खराब हो जाएगा। आप शायद यह जानना चाह रहे होंगे कि कॉपी चेक करते समय टीचर का क्या रिएक्शन था।

आंसर सीट देखकर पकड़ लेंगे माथा

बता दें कि कॉपी चेक करने के बाद टीचर तो कोमा में चला गया। उसने छात्र को एक्जाम में जीरो नंबर दिए। छात्र की यह आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आपका भी इस आंसर शीट को देखकर हंसते-हसते पेट फूल जाएगा। आंसर शीट को देखकर आप यह भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि छात्रों के पास ऐसा दिमाग आता कहां से है। देखें तस्वीर-

End Of Feed