Viral: आंसर शीट में छात्र ने लिखी ऐसी-ऐसी चीज, कॉपी चेक करने के बाद कोमा में चला गया टीचर
Viral News: एक छात्र की आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस आंसर शीट को देखकर आपका हंसते-हसते पेट फूल जाएगा। आंसर शीट में छात्र ने ऐसी-ऐसी चीज लिखी थी, जिसे पढ़कर टीचर कोमा में चला गया।
वायरल आंसर शीट (इंस्टाग्राम)
Viral News: जब हमारे एक्जाम आते हैं तो हमारी हालत खराब हो जाती है। बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जो जवाब न आने पर आंसर शीट में कुछ भी लिखकर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही है। इस आंसर शीट में छात्र ने ऐसी-ऐसी चीज लिखी है, जिसे पढ़कर आपका भी माथा खराब हो जाएगा। आप शायद यह जानना चाह रहे होंगे कि कॉपी चेक करते समय टीचर का क्या रिएक्शन था।
आंसर सीट देखकर पकड़ लेंगे माथा
बता दें कि कॉपी चेक करने के बाद टीचर तो कोमा में चला गया। उसने छात्र को एक्जाम में जीरो नंबर दिए। छात्र की यह आंसर शीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आपका भी इस आंसर शीट को देखकर हंसते-हसते पेट फूल जाएगा। आंसर शीट को देखकर आप यह भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि छात्रों के पास ऐसा दिमाग आता कहां से है। देखें तस्वीर-
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि छात्र ने आंसर शीट में जो बातें लिखी हैं, वह सामान्य तौर पर कोई भी शख्स नहीं सोच सकता। छात्र की आंसर शीट को fun ki life नाम के इंस्टाग्राम अकाउंंट से शेयर किया गया है। शीट से पता चलता है कि एक्जाम में 'भाखड़ा नागल परियोजना' से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इसके बाद छात्र इसका आंसर लिखना शुरू करता है। सबसे पहले वह लिखता है कि भाखड़ा नागल डैम सतलज नदी पर बना है। इसके बाद वह आंसर में सरदार पटेल, पंडित जवाहर लाल नेहरू, टाटा-बाय बाय, गुलाब की खेती, चीनी, जर्मनी, लंदन और वर्ल्ड वार सारी चीजें घुसा देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited