Video: टॉयलेट सीट के अंदर छिपे 12 फुट के सांप ने शख्स को काटा, बाथरूम में खून ही खून देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Viral Video: तांगतेवानोन नामक शख्स का दावा है कि, सांप ने खुद को उसके अंडकोष से मजबूती से चिपका लिया और हटने का नाम ही नहीं लिया। थाई व्यक्ति ने टॉयलेट ब्रश पकड़ा और सांप के सिर पर मारना शुरू कर दिया, जिसके कारण उसने अपनी पकड़ छोड़ दी।
टॉयलेट सीट में छिपा सांप।
- टॉयलेट में छिपे सांप ने युवक पर किया हमला
- शख्स के अंडकोष और उंगलियों पर सांप ने काटा
- थाईलैंड की घटना वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: थाईलैंड से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां पर टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय एक व्यक्ति को सांप ने बुरी तरह से काट लिया। मंगलवार को जब तांगतेवानोन नामक शख्स टॉयलेट की सीट पर बैठा तो उसे अपने अंडकोष में तेज दर्द महसूस हुआ। उसकी फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उसने नीचे देखा तो पाया कि 12 फुट का अजगरनुमा सांप उसके गुप्तांगों पर चिपक गया था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि कोई मुझे काट रहा है। यह बहुत दर्दनाक था, इसलिए मैंने शौचालय में हाथ डालकर देखा कि क्या गड़बड़ है। मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने एक साँप को पकड़ लिया था।'
यह भी पढ़ें: शॉर्ट्स पहनकर जॉब इंटरव्यू देने आई महिला को कंपनी ने भेजा घर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
तांगतेवानोन का दावा है कि, सांप ने खुद को उसके अंडकोष से मजबूती से चिपका लिया और हटने का नाम ही नहीं लिया। थाई व्यक्ति ने टॉयलेट ब्रश पकड़ा और सांप के सिर पर मारना शुरू कर दिया, जिसके कारण उसने अपनी पकड़ छोड़ दी। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fthanatthanat888%2Fposts%2Fpfbid02eBz45RznZBjF4CQgEFRzBzmeruDy91qEg1MwXJKM46sAwMmmuWSppsKvV33uAgMAl&show_text=true&width=500" width="500" height="250" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share"></iframe>
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, तांगतेवानोन ने कहा 'मैं जल्दी से उठ खड़ा हुआ और उसे बाहर निकाला। मुझे बहुत दर्द हुआ, बहुत ज़्यादा दर्द हुआ और हर जगह खून था, लेकिन मैं शौचालय में अजगर को देखकर और भी हैरान रह गया।' फेसबुक पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि, सांप और उनकी डरावनी मुठभेड़ में सांप ने उनकी उंगली भी काट ली। तांगतेवानोन थाईलैंड के सामुत प्राकन प्रांत का निवासी है। उसने टॉयलेट ब्रश से सांप को मार डाला, जिसके बाद उसने उसे ठिकाने लगाने के लिए गार्ड को बुलाया।
फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में टॉयलेट की सीट और फर्श पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। तांगतेवानोन ने बताया कि उसने अपने पड़ोसियों को फोन करके हमले के बाद अस्पताल ले जाने को कहा। सौभाग्यवश सांप ज्यादा जहरीला नहीं था इसलिए केवल टांके लगवाकर उसका काम चल गया। टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यूके मिरर ने तांगतेवानोन के हवाले से कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि वह कोई जहरीला सांप नहीं था। कोबरा सांप ने मुझे मार दिया होता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited