Viral Video: 64 साल के चाचा ने की ऐसी खतरनाक बॉलिंग, देखकर यूजर्स भी करने लगे सैल्यूट
Viral Video: सोशल मीडिया पर 64 वर्षीय शख्स की बॉलिंग का वीडियो देख यूजर्स हैरान रह गए। इसे देखने के बाद लोग लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
बॉलिंग करता बुजुर्ग व्यक्ति।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए चाचा
वीडियो को इंस्टाग्राम पर crictracker नामक पेज अकाउंट से @murtazaratlam के हवाले से शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि, ग्राउंड पर नेट प्रैक्टिस के बीच दूर से सफेद ड्रेस में एक चाचा पूरा रनवे लेकर आते हैं और कमाल की गेंदबाजी करते हैं। वीडियो के बीच @murtazaratlam ने उस बात को भी बताया जो 64 वर्षीय इस बुजुर्ग ने उनसे कही थी।
बॉलिंग के पीछे की कहानी
दरअसल, यूजर ने बताया कि, 'सुबह के शुरुआती घंटों में, जब हम क्रिकेट नेट पर अभ्यास कर रहे थे, पूरे सफेद कपड़े पहने एक बूढ़ा व्यक्ति आंखों में चमक लेकर मेरे पास आया और मुझसे पूछा, "बेटा मैं भी बॉलिंग कर सकता हूं आपके साथ?" उसकी आवाज़ उत्साह और यादों से भरी थी। मैंने ख़ुशी से उनका स्वागत किया और कहा "हाँ अंकल ज़रूर" उन्होंने नंगे पैर गेंदबाजी करने के लिए अपनी चप्पल उतार दी। मुझे आश्चर्य हुआ कि उसने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। खेल के प्रति उनका प्यार हर नंगे पैर गेंद में झलकता था। मैं उनकी जय-जयकार करने से खुद को नहीं रोक सका और पूछा, "अंकल आपकी उम्र कितनी है?" उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं 64 साल का हूं, बेटा।" यह एक हृदयस्पर्शी क्षण था जिसने हमें याद दिलाया कि क्रिकेट के प्रति जुनून की कोई उम्र नहीं होती और क्रिकेट के प्रति प्यार एक बंधन है जो हम सभी को एक साथ लाता है।''
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो को खूब लाइक किया। क्रिकेट फैन्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए अपनी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाया। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि, 'अंकल के जज्बे को सलाम।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, '2090 में धोनी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गजब का 'स्टेमिना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited