होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कलयुग का श्रवण कुमार! 92 वर्षीय मां को बैलगाड़ी से खींचकर महाकुंभ ले जा रहा 65 साल का बेटा, वीडियो देख आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ मेले में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच काफी कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जो लोगों की आस्था को दर्शाता है।

Son Takes His Old Mother On Bullock CartSon Takes His Old Mother On Bullock CartSon Takes His Old Mother On Bullock Cart

92 साल की मां को बैलगाड़ी पर बैठाकर महाकुंभ पहुंचा बेटा (X)

मुख्य बातें
  • 92 साल की मां को लेकर पहुंचा महाकुंभ
  • बैलगाड़ी पर बैठाकर महाकुंभ पहुंचा बेटा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Son Takes His Old Mother On Bullock Cart: महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए विदेशी से लोग आ रहे हैं। भीड़ को देखते हुए सरकार का अनुमानित आंकड़ा भी कम लगने लगा है। महाकुंभ में काफी लोग ऐसे लोग हैं, जो अनोखे अंदाज में पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले एक महिला का वीडियो सामने आया था, जहां वह अपने सास को पीठ पर लेकर महाकुंभ पहुंची थी। भारतीय संस्कृति को दर्शाता ये वीडियो बेहद ही सुंदर रहा।

ये भी पढ़ें -

हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में आपको एक शख्स दिखाई देगा, जिसकी उम्र करीब 65 साल है। उस व्यक्ति का नाम चौधरी सुदेश पाल मलिक है, जिन्होंने मुजफ्फरनगर से बैलगाड़ी पर अपनी 92 वर्षीय मां को लेकर महाकुंभ जा रहे हैं। उनका कहना है कि करीब 25 साल पहले उनके पैरों में समस्या आई थी, जिसके बाद उनका चलना-फिरना दुश्वार हो गया था लेकिन उनकी मां की दुआंओं के चलते वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

92 साल की मां को बैलगाड़ी पर बैठाकर महाकुंभ पहुंचा बेटा

चौधरी सुदेश पाल मलिक का कहना है कि मां का आभार जताने के लिए ही उन्होंने मां को बैलगाड़ी पर ले जाने का फैसला लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वे खुद बैलगाड़ी चलाकर ले जा रहे हैं। एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ यूजर्स उन्हें कलयुग का श्रवण कुमार भी बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह महज एक नजारा नहीं है बल्कि महाकुंभ के प्रति आस्था को भी दिखाता है।

End Of Feed